हनुमानगढ़। गांव जोरावरपुरा के ग्रामीणों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सरकारी भूमि पर अवैध रूप से किये गये कब्जा को हटाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गांव जोरावरपुरा में प्लाट नम्बर 17 पर 19 जून 23 को इन्द्राज , पुनम, महेन्द्र, ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया। साथ ही रातो रात चार दीवारी कर ली गई। ग्रामीणों ने जब विरोध किया तो कब्जाधारी ग्रामीणों पर आग बबुला हो गये और गाली गलौच करने लगे। ग्रामीणों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन देकर राज्य सरकार व पंचायतीराज विभाग की सम्पति पर अवैध कब्जा कर रहे लोगों को हटाने की मांग की है। इस मौके पर वेद मक्कासर, सहदेव गोस्वामी, रामकुमार, सुरेन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार, ओमप्रकाश, प्रहलाद व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।