राष्ट्रीय स्वयंमसेवको ने पोधा रोपण कर वन क्षेत्र को हरा-भरा करने की ली शपथ

0
381

शाहपुरा-आसींद उपखंड क्षेत्र के गागलास ग्राम पंचायत के उदल पुरा गांव में सुबह राष्ट्रीय उदलपुरा राष्ट्रीय स्वयंमसेवको के जसवंत कुमावत ने बताया कि तालाब की पाल एवं देवनारायण मंदिर के आसपास 20 बरगद पीपल बेलपत्र अनेक जातियों के छायादार पेड़ पौधे लगाकर वन क्षेत्र को हरा भरा करने के लिए युवा टीम ने लोगों से आग्रह किया कि कम से कम 5 पौधे तो वन क्षेत्र में लगाए इससे पर्यावरण वायु प्रदूषण नष्ट होगा और समय पर बारिश अच्छी होगी पशु पक्षी को भी ठहरने की जगह मिलेगी पेड़ पौधों को देखभाल समय पर पानी पिलाने का हर व्यक्ति का कर्तव्य बनता है इसीलिए जो भी इधर आए तो जिम्मेदारी से इनकी देखभाल करें जसवंत कुमावत गजमल मोहनलाल स्वामी मुकेश दिलकुश दिनेश कुमावत एवं युवा टीम के सहयोग से पौधे लाकर वन क्षेत्र में पौधारोपण किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।