लो अब 50 का नया नोट आने वाला है, क्या आपने तस्वीर देखी

0
464

नई दिल्ली: नोटबंदी के दौरान से ही मार्केट में चर्चा थी कि आरबीआई जल्द ही 50 और 20 रुपए के नए नोट जारी कर सकती है। अब आठ महीने बाद 50 के नोट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दिख रहे नोट फिरोजी रंग के हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए नोट को देखने पर पता चल रहा है कि नए और पुराने नोट में कोई ज्यादा अंतर नहीं है। यह नोट 2005 की महात्मा गांधी सीरीज के हैं। और इन पर आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर हैं।

दिसंबर में, आरबीआई ने कहा था ‘जल्दी ही 50 रुपए का नया नोट बाजार में लाया जाएगा। यह नोट 2005 की महात्मा गांधी सीरीज का होगा। इस पर आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।’ आरबीआई ने कहा था कि नए नोटों में नंबर पैनल में इंसेट लैटर नहीं होंगे। बैंक ने कहा था कि इसका डिजाइन और सिक्योरिटी फीचर पुराने नोट जैसा ही होगा। जो फिलहाल मार्केट में है।

एक सरकारी सूत्र ने बताया कि 50 के नए नोट पर दक्षिण भारत के मंदिर की तस्वीर होगी। सरकार ने 8 नवंबर की रात को अचानक 500 और 1000 के पुराने नोट बंद कर दिए थे। सरकार ने इस प्रक्रिया को भ्रष्टाचार और टेरर फंडिंग की कमर तोड़ने वाला कदम बताया था।

ये भी पढ़ें: आपके पास है 500 का पुराना नोट! इस साइट पर बिक रहा 1 करोड़ रुपये में

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास इस साल के शुरुआत में कहा था कि सरकार का 1000 के नए नोट लाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। फिलहाल सरकार छोटे नोटों को बदलने पर चर्चा कर रही है। हालांकि अभी तक भारतीय रिजर्व बैंक ने इन नोटों के बारे में किए जा रहे दावों को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।

आपको बता दें हालांकि इन दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है। ऐसे में जब तक भारत सरकार कोई बयान जारी नहीं करते ये कहना मुश्किल है कि 50 रुपये के नए नोट कैसे होंगे।

ये भी पढ़ें:

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क करें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)