विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन

163

हनुमानगढ़। जिला मुख्यालय पर स्थिति प्रतियोगी परीक्षाओं के संस्थान चाणक्य क्लासेज में आज विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि श्री अनुज डाल प्रशिक्षु आरपीएस व एनएमपीजी कॉलेज के सहायक आचार्य श्री अशोक सुथार थे। सर्वप्रथम अतिथियों ने सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत् शुरूआत की। श्री अनुज डाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी सफलता को प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम लक्ष्य निर्धारण आवश्यक है तथा लक्ष्य प्राप्ति के लिए समय प्रबंधन अतिमहत्वपूर्ण है।

श्री अनुज डाल ने बताया कि अपने प्रारम्भिक शिक्षा के दौरान वे सामान्य विद्यार्थी थे लेकिन स्नातक के बाद उन्होंने अपने लिए निश्चित लक्ष्य निर्धारण कर सर्वप्रथम पटवार भर्ती परीक्षा उर्त्तीण किया व उसके बाद प्रयोगशाला सहायक के पद पर चयनित हुए व फिर भी लगातार अपने आरएएस बनने के लक्ष्य को नहीं छोड़ा व अंतः सफल हुए। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति लक्ष्य प्राप्ति हेतु एकाग्र होकर प्रयास करे तो किसी भी प्रकार के संसाधनों का अभाव आड़े नहीं आता तथा विद्यार्थियों को अपनी योग्यता को पहचानकर उसका भरपूर प्रयोग करना होगा तभी सफलता मिलेगी। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि जो भी उनका लक्ष्य है सर्वप्रथम उसका पाठ्यक्रम देखे व उसी के अनुरूप योजना बनाकर कार्य करें। पुलिस उपअधीक्षक महोदय ने युवाओं को नशे से दूर रहने व अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी नशावृत्ति से दूर रहने हेतु जागरूक करने को कहा। एनएमपीजी कॉलेज के सहायक आचार्य श्री अशोक सुथार ने विद्यार्थियों को भी अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु मार्गदर्शन दिया व कहा कि किसी भी सफलता की प्राप्ति हेतु समय प्रबंधन महत्वपूर्ण है।

चाणक्य क्लासेज के निदेशक राज तिवाड़ी ने बताया कि संस्थान समय-समय पर अपने क्षेत्र से चयनित युवाओं को इस प्रकार के कार्यशालाओं में आमंत्रित कर विद्यार्थियों को प्रेरित करते है जिससे अपने क्षेत्र के विद्यार्थी विभिन्न भर्तियों में चयनित होकर अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन कर सके। कार्यक्रम के अंत में संस्थान उपनिदेशक शिव पारीक व संस्थान के अध्यापकों कपिल सोनी, पवन सुथार, हरजीत गोयल, विनोद कश्यप, जगदीश परिहार, विनोद सांखला, महीपाल गोदारा ने पुलिस उपअधीक्षक महोदय को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संस्थान के समस्त स्टाफ सदस्य, संगीता चौहान, कर्मपाल, गंगा सिंह, प्रवीण आदि ने भाग लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।