1 मई मजदूर दिवस को लेकर तैयारियां पूर्ण, रैली और सभा का होगा आयोजन

38

हनुमानगढ़। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर 1 मई को हनुमानगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर अनाज मंडी पल्लेदार यूनियन सहित अन्य मजदूर संगठनों ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। मंगलवार को मजदूरों ने झण्डे, फरियां, बैनर, पोस्टर तैयार कर रहे है। कार्यक्रम का उद्देश्य मजदूरों के अधिकारों की रक्षा, उनके योगदान का सम्मान और शहीद हुए मजदूरों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है। सीटू (केंद्रीय श्रमिक संगठन) के जिला महासचिव शेर सिंह शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 मई को प्रातः 10 बजे रोडवेज डिपो में एक भव्य सभा का आयोजन किया जाएगा। इस सभा में मजदूरों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी तथा श्रमिक हितों की रक्षा को लेकर आगे की रणनीतियों पर विचार किया जाएगा। सभा के उपरांत शहर में एक विशाल रैली निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई लाल चौक पहुंचेगी। रैली का समापन लाल चौक स्थित प्रसिद्ध कामरेड श्योपत सिंह मक्कासर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया जाएगा। कार्यक्रम के माध्यम से न केवल वर्तमान श्रमिकों की समस्याओं को उजागर किया जाएगा, बल्कि शिकागो में हुए ऐतिहासिक श्रमिक आंदोलन के शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिनके बलिदान के कारण आज मजदूरों को अधिकार और सम्मान प्राप्त हुआ है। शाक्य ने बताया कि 1 मई को सभी मजदूरों का अवकाश रहेगा, ताकि वे इस दिवस को एकजुट होकर मना सकें और श्रमिक संगठनों की गतिविधियों में भाग ले सकें। उन्होंने मजदूर वर्ग से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में भाग लें और श्रमिक एकता का परिचय दें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।