गोमाता की सेवार्थ  31 हजार रूपये की सहायता की

0
42

हनुमानगढ़। गौ माता की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। इसी सेवा भावना के तहत पिछले 15 वर्षों से महिला हनुमान मंडली के सदस्यों द्वारा भजन कीर्तन कर इकट्ठी होने वाली धनराशि गौ माता की सेवा हेतु दी जाती है  इसी के तहत मंगलवार हनुमान जयंती के अवसर पर गांव ढालिया की द्वारकाधीश गौशाला में गोमाता की सेवार्थ  31 हजार रूपये की सहायता की । महिला हनुमान मंडली के सदस्यों ने बताया कि समिति द्वारा पिछले 15 वर्षों से लगभग 33.8 लाख रुपए की सहायता विभिन्न गौशालाओं में  की गई है । उन्होंने बताया कि मंडली का मुख्य उद्देश्य गौ सेवा ही है, इसके लिए महिलाएं दिन रात एक कर घर घर में जाकर भजन कीर्तन करती हैं और भजन-कीर्तन से एकत्रित हुआ चंदा अलग अलग गौशालाओं में देती  हैं। इस मौके पर द्वारकाधीश गौशाला ने महिला हनुमान मंडली का धन्यवाद ज्ञापित कर उन्हें इसी तरह गौ सेवा में अग्रणी रहने की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कृष्णा गिरधर, विमला, कृष्णा खेरवा, उषा, कृष्णा गर्ग , पुष्पा, मंजू, कंचन, वंदना, सुषमा, सुनीता एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।