हनुमानगढः व्यापार मण्डल शिक्षा समिति प्रांगण में चल रही 45 वीं राज्यस्तरीय पुरूष व महिला हैण्डबाॅल प्रतियोगिता का आज समापन। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर नथमल डिडेल व विशिष्ट अतिथि श्री मनीष धारणिया रहे। वीएम शिक्षा समिति अध्यक्ष श्री अशोक कुमार जिन्दल व पदाधिकारी विजय कुमार बसंल, दुलीचन्द जलन्धरा द्वारा मुख्य अतिथि व सम्मानित अतिथियों को साफा पहनाकर स्वागत किया गया। राजस्थान हैण्डबाॅल संघ के पर्यवेक्षक आरिफ हसन ने बताया कि इस आयोजन में राज्य की कुल 47 टीमों के 21 खिलाड़ी एशियार्ड व वल्र्ड चैम्पियन में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के साथ-साथ 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया। महिला वर्ग में जयपुर व पुरूष वर्ग में श्रीगंगानगर टीम प्रथम स्थान पर रही। महिला वर्ग में चूरू द्वितीय व राजस्थान पुलिस तृतीय स्थान पर रही वहीं पुरूष वर्ग में राज. पुलिस द्वितीय व जयपुर तृतीय स्थान पर रही। विजेता टीमें 7 सितम्बर को लखनऊ में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व ट्रोफी देकर पुरस्कृत किया। शिक्षा समिति अध्यक्ष श्री अशोक कुमार जिंदल ने पधारे हुए अतिथियों, आयोजन समिति, तथा सभी खेल प्रभारियों व समिति के समस्त स्टाॅफ का आभार प्रकट किया तथा विजेता खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित की। इस दौरान कोच प्रियदीप सिंह, आयोजन अध्यक्ष सादा सिंह खोसा, श्याम पाण्डे, अमरसिंह राठौड़, अमृत लाल गर्ग, संस्था प्राचार्य डाॅ नीलम गौड़, प्रधानाचार्य सन्जू गाडिया, किरण राठौड़ अजय गर्ग, उम्मेद सिंह, शमशेर सिंह, कलवन्त सिंह जान्गू, अजय स्वामी, मनोज पारीक, मगतराय सिंगला, कर्मवीर सिंह, प्रिंसीपल सन्तोष राजपुरोहित, समस्त स्टाॅफ सदस्य उपस्थित थे। मंच संचालन शा. शि मनोज पारीक ने किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।