पेवर रोड़ व आधुनिक स्ट्रीट लाईट का लोकार्पण किया

141

हनुमानगढ़। टाउन मेगा हाईवे रोड़ पर स्थित राधास्वामी डेरे के पास से 14 एचएमएच नहर के मोगे तक पेवर रोड़ व आधुनिक स्ट्रीट लाईट का लोकार्पण नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल,उपसभापति अनिल खीचड़, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवां, पार्षद विजेन्द्र सांई, पार्षद मंजू सुनील ढाका,पार्षद मनोज सैनी, पार्षद शमशेर सिंह ढिल्लो,पार्षद पति अजमेर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवां ने बताया कि उक्त सड़क व आधुनिक स्ट्रीट लाईट वार्ड नं. 32,33,34 कि सयुक्त रूप से लोकार्पण किया गया है । इस संड़क का निर्माण 1 करोड़ 15 लाख रूपये की लागत एवं 35 लाख रूपये की लागत से आधुनिक स्ट्रीट लाईट की लागत आई है। यह संडक 8.20 मीटर चौड़ी व 2 किलोमीटर लम्बी मेगा हाईवे पुलिया से गुरूसर जाने वाली सड़क पर पुलिया तक किया गया है ।

पार्षद विजेन्द्र सांई व पार्षद मंजू सुनील ढाका ने बताया कि प्रातः आमजन मॉर्निग वॉक के लिए निकलते थे तो उक्त सड़क पर अंधेरा छाया रहता था जिस कारण अपराधिक घटनाओं की आशंका बनी रहती थी परन्तु अब उक्त स्ट्रीट लाईट लगने से उक्त मार्ग रोशन हो गया है और साथ ही सड़क निर्माण होने से राहगीरों को बड़ी राहत मिली है। उन्होने बताया कि उक्त सड़क के दोनों तरफ से साफ सफाई कर सड़क को चौड़ा किया गया व साथ ही साईकल ट्रैक का निर्माण किया जायेगा। । नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि नगरपरिषद द्वारा शहर के समसत वार्डाे में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाये जा रहे है। उन्होने बताया कि निर्माण कार्याे में विशेष रूप से गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है जिससे कि नगरपरिषद द्वारा करवाये गये निर्माण कार्याे का आमजन लम्बे समय तक लाभ ले सके। इस मौके पर विजेन्द्र कौशिक,जगराज पूनिया, चेतराम खीचड़, अजय लाम्बा,सोहन लाल डाल,नत्थू सिंह,पतराम भाम्भू,कृष्ण ढाका,विनोद मीणा,राजकमल शर्मा,सुखराम,कृष्ण,सुरेन्द्र तोमर,ओम बान्दर,डॉ राम कुमार,ओम काकड़,कर्ण सिंह,सुखवीर सिंह, कृष्ण साई,राम लाल, बृज लाल,मेहर चन्द्र, रामेश्वर,डॉ उदयपाल,जे.पी.गोदार,सोहन लाल नहर अध्यक्ष दौलत राम सिलू आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।