धमाकेदार पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या की ये 6 बातें कोई नहीं जानता

हार्दिक को मैच के लिए 400 और कुणाल को 500 रुपये मिल जाया करते थे।

0
562

नई दिल्ली: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बिजी है। अभी हाल ही में वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम T-20 मैच की तैयारी में जुट गई है। वनडे सीरीज में भारतीय टीम नम्बर वन रैकिंग पर आ गई। इसका श्रेष्य जीतना विराट को ज्यादा उतना ही टीम के युवा बल्लेबाज खिलाड़ियों को भी और इनमें से एक नाम है रॉकस्टार हार्दिक पांड्या। जी हां वहीं हार्दिक जिसके बल्ले से लगातार ऊंचे-ऊंचे छक्के निकले और पूरा स्टेडियम पांड्या मार रहा है के शोर से गूंज उठा। अब किक्रेट फैंस चाहते हैं वो ऐसा ही कमाल अपना टी-20 मैचों के दौरान भी दिखाए। तो चलिए आज हम आपको हार्दिक के बारें कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं। जिनके बारें में आप बहुत कम जानते हैं।

1) हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्‍टूबर 1993 को गुजरात के सूरत में रहने वाले हिमांशु पांड्या के घर हुआ। उनके पिता कार फाइनेंस का छोटा सा बिजनेस करते थे। परिवार की आर्थिक स्थिति ज्‍यादा अच्‍छी नहीं थी। हार्दिक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका क्रिकेट खेलने का कोई इरादा नहीं था। उनका बड़ा भाई क्रिकेट खेलने का शौकीन था और वह उनके साथ ग्राउंड में मौज-मस्ती करने के लिए जाया करते थे। कोच किरण मोरे ने हार्दिक को कहा था कि तुम्‍हें भी भाई की तरह क्रिकेट खेलना चाहिए। फिर हार्दिक ने क्रिकेट खेलना शुरू किया।

2) कहा जाता है कि कोच मोरे ने उनसे शुरुआती तीन साल तक ट्रेनिंग की फीस नहीं ली थी। आज वे भारत की इंटरनेशनल क्रिकेट टीम का एक हिस्सा हैं। आपको बता दें हार्दिक टीम इंडिया के ऑल रॉउडर खिलाड़ी है। रविंद्र जडेजा उन्हें रॉकस्टार कहते हैं। वनडे सीरीज में अपनी रॉक ऑन परर्फोमेंस के चलते उन्हें मैन ऑफ दी सीरीज का अवॉर्ड दिया गया।

pandya-bros

ये भी पढ़ें: 38 दिन बाद बलात्कारी बाबा की बेटी गिरफ्तार, हनीप्रीत ने किए ये 10 खुलासे

3) आपको जानकर हैरानी होगी कि ट्रेनिंग के दौरान हार्दिक और उसका भाई केवल मैगी खाकर मैदान पूरा दिन बिताते थे। परिवार में आर्थिक अभाव व अनेक कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने बड़ौदा के जूनियर रैंक में अपनी पहचान बनानी शुरू की।

hardik-pandya

ये भी पढ़ें: सफाईकर्मी ने सुनाई, महलों की रानी हनीप्रीत की थाने वाली कहानी

4) शुरुआती दिनों में दोनों भाई 400-500 रुपये कमाने के लिए पास के गांव में क्रिकेट खेलने जाते थे। हार्दिक को मैच के लिए 400 और कुणाल को 500 रुपये मिल जाया करते थे। हार्दिक पंड्या आज करोड़पति बन चुके हैं। पंड्या टीम इंडिया में खेलने के अलावा IPL में मुंबई इंडियन्स टीम से भी खेलते हैं और अलग-अलग कंपनियों के साथ उनकी ब्रांड एंडोर्समेंट डील भी है।

629051-hardik-pandya-odi-pti

5) इसके अलावा हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इसके साथ उन्हें हेयरकटिंग का भी काफी शौक है। उन्हें देखकर बाकी टीम मेबर्स अपने हेयर लुक चेंज करते हैं। अगर आप गौर से देखें तो हार्दिक का ज्यादातर हर नई सीरीज में कोई नया स्टाइल होता है।

6) उनके अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ अफेयर्स के चर्चे में हुए लेकिन किसी भी स्टार्स ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। इसके साथ ही अगर उनके कोच शास्त्री की बात करें तो वो हार्दिक को टीम का दूसरा युवराज सिंह कहते हैं। जो बात शायद 100 प्रतिशत सच भी है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)