हनुमानगढ़। जंक्शन के वार्ड नं. 48, बाबा विचित्र सिंह कॉलोनी के निवासियों ने नगर परिषद प्रशासन से कॉलोनी में पिछले छह वर्षों से अधूरी पड़ी सड़क का निर्माण कार्य शीघ्रातिशीघ्र शुरू करवाने की मांग की है। निवासी जगनन्दन सिंह जग्गी का कहना है कि सड़क निर्माण का कार्य लगभग छह वर्ष पूर्व शुरू किया गया था, लेकिन केवल पत्थर और ब्लास्ट डालकर कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। इसके बाद से आज तक कोई प्रगति नहीं हुई है। कॉलोनीवासी प्रेम पेशवानी ने बताया कि सड़क की दुर्दशा के कारण आए दिन स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विशेष रूप से बरसात के मौसम में कीचड़ और जलभराव के चलते आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। कॉलोनी के छोटे बच्चों और बुजुर्गों को स्कूल व अस्पताल जाने में भी गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। टूटी-फूटी सड़कें और बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना का कारण बनते जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कॉलोनी नगर परिषद से स्वीकृत है तथा ब्राह्य और आन्तरिक विकास शुल्क भी नियमानुसार जमा करवाया जा चुका है। इसके बावजूद छह वर्षों से सड़क निर्माण की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। निवासियों ने इस संबंध में 27 मार्च 2025 को माननीय प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा था, जिसे जिला कलेक्टर को अग्रेषित किया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। स्थानीय निवासी राहुल मिश्रा ने नगर परिषद को एक बार फिर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सड़क निर्माण शीघ्र शुरू करवाने की मांग की है। कॉलोनीवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। प्रशासन से निवेदन है कि आमजन की पीड़ा को समझते हुए सड़क निर्माण का कार्य प्राथमिकता से पूरा किया जाए। इस मौके पर प्रेम पेशवानी, सचिन अरोड़ा, जगनंदन सिंह, हेमंत कुमार ,अशोक कुमार, जुगल सोनी, जगदीश कौशिक सहित वार्डवासी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।