समस्त ग्राम वासियों द्वारा शक्तिपीठ मां चामुंडा माता का नेजा निकाला।

0
330

संवाददाता भीलवाड़ा। उपखंड ढिकोला उप तहसील क्षेत्र के भीमनगर में जय मां चामुंडा के स्थान पर शारदीय नवरात्रि का मेला भरा।साथ ही मंदिर पर हुए नवरात्रा अनुष्ठान का विसर्जन किया गया।मां चामुंडा के स्थान से ग्रामीणों ने ढोल- नगाडो के साथ झालर, थाली, कलश, जोत का पुजारी धन्ना मीणा ने धूप देकर नेजा का शुभारंभ किया। यह गांव के मुख्य बाजार, चारभुजा नाथ, कालिका माता, रेबारी बाबा, रामदेव बाबा,जाल वाले,जयपाल,दियाडी माता, घास भेरु, खजूर वाले बाबा होते हुए कचोलिया घाट पर पहुंचा।जहा नेजे कलश का विसर्जन किया गया। रात्रि भजन संध्या का आयोजन किया गया। मेला देखने के लिए आसपास के दर्जन गांवो से भक्तजन चामुंडा माता के स्थान पहुंचे। इस दौरान मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज अध्यक्ष महावीर मीणा,पुजारी धन्ना मीणा,भंवर सिंह राणावत,गोपाल सिंह,रामकरण मीणा,भोपा कालू मीणा, गिलु मीणा, जीवन दास वैष्णव, भैरू मीणा,शंकर मीणा, बालू जाट, पन्ना मीणा, सुरेश कुम्हार, रामस्वरूप जाट, बबलू वैष्णव,कजोड़ मीणा,पूरन सिंह,नारायण सिंह,चावंड सिंह, भगवत सिंह,देबी कुम्हार,सवा जाट, रामप्रसाद वैष्णव,रंजीत मीणा,जीता मीणा, सूरजमल मीणा, नंदा मीणा, उदय लाल मीणा,मुकेश मीणा,गोपाल मीणा,छोटू मीणा, मोहन मीणा,पोलु मीणा, राजेश मीणा,कालू मीणा,रामधन जाट, सावर मीणा,रामकिशन मीणा, धन्न बेरवा, बालू भील,शंकर भील,बालू बैरवा, शंकर बैरवा,नारायण बेरवा,उगमा भील, हीरा भील,भेरू भील सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now