बंद सड़क निर्माण को लेकर दुकानदारों का उग्र प्रदर्शन, प्रशासन ने मानी मांगें

27

हनुमानगढ़। शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र संगरीया रोड पर लम्बे समय से बंद पड़े सड़क निर्माण कार्य को लेकर शुक्रवार को दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत व्यापारियों ने सुबह बाजार बंद कर दिया और संगरीया रोड पर जाम लगाते हुए प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शन में स्थानीय व्यापारी संगठनों के साथ-साथ भाजपा नेता अमित सहू और पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर जैसे प्रमुख राजनीतिक चेहरे भी शामिल हुए।
दुकानदारों ने आरोप लगाया कि सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़क निर्माण कार्य की जिम्मेदारी ठेकेदार की थी, जिसकी स्पष्ट उल्लेख टेंडर की शर्तों में है। लेकिन तीन महीने बीत जाने के बावजूद सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, जिससे क्षेत्रवासियों और व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय दुकानदार दयाल सुमरानी ने बताया कि टूटी सड़क से प्रतिदिन धूल-मिट्टी उड़ती है, जिससे ग्राहकों की आवाजाही प्रभावित होती है और व्यापार चौपट हो रहा है। उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। जगह-जगह कीचड़ और जलभराव से ग्राहक तो दूर, दुकानदारों का दुकान तक पहुंचना भी दूभर हो गया है। एक अन्य दुकानदार ने नाराजगी जताते हुए कहा कि “यह सड़क अब नर्क के द्वार जैसी प्रतीत होती है”।
इससे पहले बुधवार को भी व्यापारी वर्ग ने विरोध प्रदर्शन किया था, तब प्रशासन ने जल्द निर्माण शुरू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इससे नाराज होकर व्यापारियों ने शुक्रवार को आंदोलन को उग्र रूप दे दिया।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदीलाल मीणा, नगर परिषद के एक्सईएन रामावतार मीणा और सीओ सिटी मीनाक्षी मौके पर पहुंचे। भाजपा नेता अमित सहू और कांग्रेस नेता मनीष मक्कासर ने अधिकारियों के साथ लम्बी वार्ता की, जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से सड़क निर्माण शुरू करने और आगामी 1 जून तक भगत सिंह चौक से रिद्धेश्वर पैलेस तक सड़क कार्य पूर्ण करने की सहमति दी।

आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।