क्षेत्र की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर श्री रामायण पाठ प्रारंभ करवाये

148

हनुमानगढ़। श्री हनुमान जन कल्याण समिति सेक्टर नंबर 12 हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा श्री संकट मोचन बालाजी धाम सेक्टर 12 के वार्षिक महोत्सव 2023 के उपलक्ष में क्षेत्र की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर श्री रामायण पाठ प्रारंभ करवाये गये जिसके मुख्य यजमान समाजसेवी चिमन मित्तल एवं भीमसेन शर्मा ने पंडित विकास शर्मा, मनोज शर्मा व ललित शर्मा के सानिध्य में विधिवत पूजा अर्चना से श्री रामायण पाठ का आगाज करवाया जिसका भोग रविवार को मुख्य यजमान द्वारा हवन पुर्णाहूति के साथ किया गया। हवन के पश्चात पंडित हीरालाल शर्मा के सौजन्य से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया.

जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारा ग्रहण किया। आयोजन समिति महा सचिव भारत भूषण कौशिक ने बताया कि रविवार रात्रि को बालाजी महाराज का विशाल जागरण मंदिर प्रांगण में होगा जिसमें नगरपरिषद सभापति गणेश राज बंसल, मंदिर समिति अध्यक्ष सुमित रणवा द्वारा बाबा की ज्योत प्रचंड की जाएगी।  समिति अध्यक्ष सुमित रणवा ने बताया कि उक्त जागरण में फतेहाबाद हरियाणा से नरेश नरसी, हनुमानगढ़ से देव चुघ, कुमार नीरज बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे। जागरण में आए हुए भक्तों को ठाकुरदास राजकुमार सोनी द्वारा ड्रा के माध्यम से 11 भाग्यशाली भक्तों को चांदी के राम दरबार विशेष आशीर्वाद के रूप में भेंट किए जाएंगे।

आयोजन को सुंदर एवं भव्य बनाने के लिए समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा ने उप समितियों का गठन किया है लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।  इस मौके पर संरक्षक पंडित हीरालाल शर्मा एवं शेर पाल सिंह, महासचिव भारत भूषण कौशिक, उपाध्यक्ष सुरेंद्र बंसल, संगठन मंत्री मोहित बलाडिया, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, उपाध्यक्ष बनवारी कुकना,संदीप बिंदल, वीरेंद्र शर्मा, रामगोपाल गोदारा, भंडार मंत्री  नरेश शर्मा ,प्रचार मंत्री गुरचरण धूड़िया, नरेश चांडक, श्यामसुंदर झवर ,वीरेंद्र शर्मा, गुरसेवक सिंह, नीरज कुमार ,इंदर मोहन कटारिया आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।