वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया आगाज

0
427

शाहपुरा-नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा के नेतृत्व में, जिला युवा समन्वयक सुमित यादव के निर्देशन में ब्लॉक कोटड़ी में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दिनेश कुमार धाकड़ के द्वारा, नेहरू युवा संस्थान पारोली पदाधिकारियों के साथ मिलकर इस बरसाती मौसम में क्लीन विलेज ग्रीन विलेज के नाम से वृक्षा रोपण अभियान चलाया जा रहा है जो कि संपूर्ण जिले में जुलाई माह से शुरू होकर अगस्त माह तक चलाया जाएगा। युवा मंडलों द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों बगीचों में वृक्षारोपण किया गया युवाओं द्वारा प्लोगिंग रन की तरह सीडिंग रन करते हुए दौड़े,बीज इकठ्ठा किए और बगीचों में से नीम, आंवला आम ,आदि के बीज लेकर और विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर बीजारोपण किया गया। साथ ही युवाओ द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर पौधा लगाकर सुरक्षा की शपथ ली।इस अवसर पर युवा मंडल के पदाधिकारी और सदस्यो अनिल सेन,दीपक पालीवाल, मनीष धाकड़, दीपक वैष्णव, शम्भू धाकड़, लोकेश वैष्णव, धनराज धाकड़, आशीष सेन, श्रीराम धाकड़, सहित सभी युवा मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।