world labour day: नौकरी कोई भी हो, सरकार देते है हर इंसान को ये 10 अधिकार

0
475

आज का दिन दुनियाभर में मजदूर दिवस के या वर्कर्स डे के रूप में मनाया जाता है। आज के दिन उन नौकरी पेशा करने वालों का दिन जो हर देश को चलाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं लेकिन कई बार देखा जाता है कि नौकरी करने वाले लोगों को अपनी नौकरी से जुड़े कुछ एक-दो ही अधिकार मालूम होते हैं। आज विश्व मजदूर दिवस के मौके पर हम आपके उन 10 अधिकारों के बारें में बताने जा रहे हैं, जो आपकी नौकरी के पहले दिन से आपको सरकार द्वारा दिए जाते हैं।

पेड लीव का अधिकार

हर नौकरी करने वालो को पेड लीव का अधिकार है । यानी इन छुट्टियों को लेने पर कंपनी सैलरी में से पैसा नहीं काट सकती।

समान वेतन का अधिकार
समान काम के लिए समान वेतन का नियम हैं । महिला और पुरुष के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता ।

स्ट्राइक पर जाने का अधिकार
इम्प्लॉइज को बिना नोटिस दिए स्ट्राइक पर जाने का अधिकार है । इंडस्ट्रियल डिस्प्युट एक्ट ,1947 सेक्शन 22(1)में इसकी कंडीशस निर्धारित हैं।

ग्रेजुएटी पाने का अधिकार
एक ही कपंनी में नौंकरी के काम 5 साल पूरे का चुके इम्प्लॉर्इ को ग्रेजुइटी बेनिफिट देने से मना नहीं किया जा सकता ।

पीएफ का अधिकार
इम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड (EPF) के लिए इम्प्लॉयर जवाब देह है । इम्प्लॉयर और इम्प्लॉर्इ दोनों को ही बेसिक सैलरी का 12 परसेंट पीएफ में देना होता हों ।

इंश्योरेंस का अधिकार
इम्प्लॉर्इ स्टेट इंश्योरेंट एक्ट ,1948 के तहत हर इम्प्लॉर्इ का इंश्योरेंस इम्प्लॉयार को करवाना जरुरी है ।

मैटरनिटी बेनिफिट का अधिकार
हर महिला इम्प्लॉर्इ को 26 हफ्तों की पेड मैटरनिटी का अधिकार हैं । प्रेग्नेंसी ,डिलीवरी,मिसकैरेज आदि होने की स्थिति में इसे बढ़ाया भी जा सकता हैं ।

सेक्शुअल हैरेसमेंट से बचाव अधिकार
सेक्शुअल हैरेसमेंट ऑफ वुमन एट वर्कप्लेस (प्रिवेंशन) एक्टर 2013 , के तहत वर्कप्लेस पर महिला इम्प्लॉइ को सेक्शुअल हैरेसमेंट से बचाव का अधिकार है ।

वर्किंग अवर्स
फैक्ट्रीस एक्ट 1948 के तहत,एक इम्प्लॉर्इ के रोजाना 9 घंटे और लफ्तेभर में 48 घंटे वर्किंग के लिए तय हैं ।

रिटन एग्रीमेंट लेने का अधिकार
हर इम्प्लॉर्इ को इम्प्लॉयर से रिटन एग्रीमेंट लेने का अधिकार हैं । इसमें सेवा से जुड़ी सभी शर्तें लिखी होना चाहिए ।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्वि