गांगलास से रानी खेड़ा का रास्ता पहले सरकार अब ठेकेदारों की लापरवाही बनी परेशानी

0
653

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के आसींद तहसील उपखंड क्षेत्र से गांगलास से रानीखेड़ा तक का यह रास्ता है रायला से मोडं का निंबाड़ा संपर्क सड़क बरसों से लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है यह पूरी तरह कच्चा रास्ता था।तो बरसात में कीचड़ हो जाता था। बरसों तक लोगों ने जनप्रतिनिधि अफसरों के चक्कर लगाएं सरकार मेहरबानी हुई पिछले साल से पक्का करने का काम शुरू हुआ तो ठेकेदार की लापरवाही राहगीरों के लिए भारी पड़ रही नेहरु युवा मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार सुवालका ने बताया कि ठेकेदार ने गिट्टी बिछुकर काम छोड़ दिया सड़क पर वाहन निकलते हैं गिट्टी उलकर टायरों में चली जाती है जिसे टायर फूट जाता है और आए दिन भर टायर फुटता रहता है राहगीरों के गिट्टी से लोगों के लगती भी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।