अस्पताल को बचाने के लिए 1 फरवरी को टाउन बाजार बंद0

0
152

हनुमानगढ़ । टाउन के जिला अस्पताल के आगे अनिश्चित धरने के 58 वें दिन सघर्ष समिति के सदस्यों ने धरना दिया । जिला अस्पताल बचाओ समिति के सदस्य लियाकत अली लम्बरदार ने बताया टाउन स्थित जिला अस्पताल के स्थानांतरण को लेकर शहर की जागरुक नागरिकों द्वारा जिला अस्पताल बचाओ संघ समिति के बैनर तले लगातार 58 दिनो से धरना दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल बचाना किसी एक आदमी कि लड़ाई नही इस लिये टाऊन का प्रत्येक परिवार इस लड़ाई  में अपना योग दे रहा है । जिला अस्पताल के सहारे सैकड़ो परिवारो कि रोजी रोटी चलती है । आज उनकी रोजी रोटी दाव पर लगी हुई  यह काम चन्द लोग व स्थानिय विधायक अपनी तिजोरीयां भरने के लिये जिला अस्पताल को यहा से उठाकर नवां वाईपास पर बन रहे मैडिकल कॉलेज में ल ेजाने का षड़यंत्र रच रहे है । हनुमानगढ़ टाऊन के जनता ऐसा होने नही देगी,यहां कि सभी पार्टीयो के कार्यकर्ता अपना सहयोग दे रहे है । कोई भी किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है। सभी पार्टीयो के कार्यकर्ता अपना कारोबार बचाने के लिये सघर्ष समिति को समर्थन दे रहे है । हमारी मांग सिर्फ मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बेस अस्पताल को टाउन में रखने की है। उसी के लिए संघर्ष किया जा रहा है। सरकार से मांग है कि मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बेस अस्पताल को टाउन में ही रखा जाए। संघर्ष समिति के देवेन्द्र पारीक ने कहा पूर्व में जिला अस्पताल का प्रस्ताव बना था कि राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बेस अस्पताल को टाउन में ही रखा जाएगा। लेकिन अब सरकार व प्रशासन इससे मुकर रहा है। बेस अस्पताल को मेडिकल कॉलेज के साथ नवां बाइपास पर शुरू करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन संघर्ष समिति इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। चाहे कितनी ही लंबी लड़ाई लड़नी पड़े पीछे नहीं हटेंगे।  उन्होंने कहा जिला अस्पताल के आगे धरना चलते आज 58 दिन,  लगभग दो माह हो गये परन्तु जिला प्रसाशन व यहा के विधायक अभी कुम्भकरणी नींद से जागे नही, इन्हे जगाने के लिये 01 फरवरी को हनुमानगढ टाऊन सम्पुर्ण बन्द करने कि घोषणा कि है । इस दिन टाऊन का बाजार बन्द रहेगा सभी लोग सुबह 9 बजे भारत माता चौक पर पहुचे वहा पर हाईवे को जाम किया जायेगा । समिति के सदस्य प्रदीप एरी ने बताया अब आर पार कि लड़ाई लड़ी जायेगी । हम शान्ति से हल चाहते है लेकिन यहा का विधायक व जिला प्रसाशन शहर में शान्ति नही चाहता ! पहले भी जब पीएमओ का शान्ति पुर्ण घेराव करना था और ज्ञापन देना था तब भी जिला प्रसाशन टकराव चाहता था लेकिन समिति के सदस्यो ने धर्य रखते हुए उस टकराव को टाला लेकिन प्रसाशन शहर में शान्ति नही चाहता तो अब युवाओं का खून खोल रहा है । 01 फरवरी को आर पार कि लड़ाई लड़ी जायेगी । सभी जागरूक शहर वासी इस दिन अपना अपना कारोबार बन्द रखकर इस आर पार कि लड़ाई में अपना सहयोग दे ताकि जिला अस्पताल को बचाया जा सके । आज धरने पर सघर्ष समिति के जगदीश सिंह मूती जिलाध्यक्ष ऑल इण्डिया काग्रेस संगठन हनुमानगढ़,बलकरण सिंह ढिल्लो गुरूद्वारा प्रेम नगर के प्रधान, कामरेड अनिल मोहन मिश्रा, बन्टी मिढ़ा, नरेन्द्र शर्मा, सुशील जैन, लियाकत अली, देवेन्द्र पारीक, प्रदीप एरी, नबाब खा, मदन पूनिया, जगदीश साई, नबाब खा, बलवन्त नागपाल, बृज लाल शर्मा,जसकरण सिंह  ने धरना दिया । सभी साथियों ने जिला बचाओ  जिला साथ आओ जिला प्रसााशन मुर्दाबाद पीएमओ मार्दाबाद विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाये ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now