ViratGambhirFight: लखनऊ के इकाना में 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच के बाद विराट और गंभीर में जो विवाद हुआ उसकी अब हर जगह चर्चा हो रही है। कोहली ने जूता दिखाते हुए स्लेजिंग की और उसके बाद मामला बढ़ता गया। मैच के बाद गंभीर और कोहली में भी लंबी बहस चली। अभी तक यह नहीं पता चल सका था कि दोनों के बीच कहा क्या गया था?
दोनों टीम से एक के डगआउट में मौजूद चश्मदीद ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को पूरा वाकया बयां किया है। उसने नाम नहीं जाहिर किया। उसने बताया कि नवीन से विवाद के बाद जब गंभीर आए तो कोहली ने उनसे पूछा था कि आप क्यों इस मामले में घुस रहे हो? गंभीर ने जवाब दिया था- तुमने मेरे प्लेयर को बोला यानी मेरी फैमिली को गाली दी।
चश्मदीद ने कहा, “आप लोगों ने टीवी पर देखा होगा कि मेयर्स और कोहली बाउंड्री के करीब चल रहे थे। मेयर्स विराट से पूछ रहे थे कि वो लगातार उन लोगों को अपशब्द क्यों कह रहे हैं। इस पर विराट ने उल्टा सवाल पूछा कि मेयर्स उन्हें क्यों लगातार घूर रहे थे? इससे पहले बैटिंग करने आए अमित मिश्रा ने भी अंपायर से शिकायत की थी कि विराट लगातार नवीन-उल-हक को अपशब्द कह रहे हैं।
विराट और मेयर्स को साथ चलता देख गौतम गंभीर को लगा कि मामला कहीं ज्यादा ना बिगड़ जाए। उन्होंने मेयर्स से कहा कि विराट से बातचीत मत करो। इस पर विराट ने गौतम गंभीर पर भी टिप्पणियां कीं।
इस पर गंभीर ने कहा कि क्या बोल रहे हो, बोलो? तब विराट ने कहा था- मैंने आपको तो कुछ बोला ही नहीं। आप क्यों घुस रहे हो। इस पर गंभीर ने जवाब दिया था- तुमने अगर मेरे प्लेयर को बोला है तो इसका मतलब यह है कि मेरी फैमिली को गाली दी है।
फिर विराट ने कहा था- तो आप अपनी फैमिली को संभाल कर रखिए। आखिर में गंभीर ने कहा था- तो अब तुम मुझे सिखाओगे।”
‘तो अब तू मुझे सिखाएगा’, चश्मदीद ने बताई कोहली और गंभीर के बीच विवाद पूरी सच्चाई, देखें VIDEO #ViratGambhirFight #Viratkohli #IPL2023 #gautamgambhir #ViratvsGambhir pic.twitter.com/DMueegTZWA
— Panchdoot (@Panchdoot1) May 3, 2023
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बहस काफी गंभीर थी। दोनों तरफ से मामला बिगड़ चुका था। हालांकि, इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी बीच बचाव में आते हैं। कुछ खिलाड़ी कोहली को दूरे ले जाते दिखे, तो कुछ खिलाड़ी गंभीर को दूर ले जाते दिखे।
बाद में कोहली, गंभीर और नवीन तीनों पर बीसीसीआई ने कार्रवाई की। इन तीनों खिलाड़ियों को आईपीएल के नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। गंभीर और कोहली की पूरी मैच फीस काट ली गई, जबकि नवीन उल हक पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।