महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्री-नर्सरी के बच्चों का स्वागत

0
342

हनुमानगढ़। जंक्शन की कैनाल कॉलोनी स्थित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में गुरुवार को आयोजित कार्यक्र्रम प्री-नर्सरी के बच्चों का स्वागत किया गया। इस दौरान स्टाफ सदस्यों की ओर से नवप्रवेशित प्री-नर्सरी के बच्चों का तिलक कर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। नवप्रवेशित बच्चे प्रसन्न और उल्लासित नजर आए। इसी के साथ महान गांधीवादी विचारक डॉ. एसएन सुब्बाराव की जयंती के उपलक्ष्य में चल रहे राजस्थान युवा पखवाड़ा के अंतर्गत भजन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास एवं प्रबंधन समिति सदस्य अश्विनी पारीक ने कहा कि यह राजस्थान के इतिहास में पहली बार है जब जिला स्तर पर राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्री-नर्सरी कक्षाएं शुरू की गई हैं। गुरुवार से इन बच्चों की कक्षाएं विधिवत शुरू हो गई हैं। वहीं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रणवीर शर्मा ने बताया कि महान गांधीवादी विचारक डॉ. एसएन सुब्बाराव की जयंती के उपलक्ष्य में राज्य सरकार के निर्देशानुसार 20 फरवरी तक युवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुवार को राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में सब जूनियर वर्ग यानि कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों की भजन गायन प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों की ओर से महात्मा गांधी और सुब्बाराव के भजन गाए गए। बच्चों ने शानदार तरीके से प्रस्तुति दी। युवा पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को जूनियर वर्ग यानि कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चों की भजन गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में करवाया जाएगा। इसके साथ ही दो दिवसीय भजन गायन प्रतियोगिता का समापन होगा। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। एडीईओ शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्री-प्राइमरी कक्षाओं में भी एडमिशन दिए गए हैं। भजन गायन प्रतियोगिता के अलावा राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेशित  बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल गुरमीत सिंह बराड़, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी अध्यक्ष संजीव धूडिय़ा, उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम आदि मौजूद थे। भजन गायन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मदान स्कूल की प्रिंसिपल भावना मित्तल, गुरु हरिकिशन स्कूल के संगीत निर्देशक गिरिराज शर्मा व राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सतीपुरा की शिक्षिका सरिता राघव शामिल थीं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।