हनुमानगढ़। एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं के भण्डारण में आ रही समस्याओं को लेकर व्यापारियों में चिंता गहराती जा रही है। भीषण गर्मी के बीच मंडी क्षेत्र में खुले स्थानों पर पड़े गेहूं की बोरियों की हालत बिगड़ने लगी है, जिससे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान की आशंका है। इस स्थिति को लेकर फुडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन, हनुमानगढ़ टाउन के प्रतिनिधिमंडल ने फुडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरोत्तम सिंगला एवं सचिव सन्नी जुनेजा के नेतृत्व में व्यापारियों ने एफसीआई प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र समाधान की मांग की है।
ज्ञापन में अध्यक्ष नरोत्तम सिंगला ने बताया गया कि किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूं लंबे समय से मंडियों में खुले में पड़ा हुआ है। भीषण गर्मी के चलते बोरियों की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। बोरियों में फफूंदी और सड़न की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ऐसे में यदि शीघ्र उचित भण्डारण की व्यवस्था नहीं की गई तो आगामी बारिश के कारण अनाज के पूरी तरह से खराब हो जाने की आशंका बन गई है।
सचिव सन्नी जुनेजा ने बताया कि एफसीआई द्वारा गेहूं उठाव की प्रक्रिया बेहद धीमी हो गई है, जिससे मंडी क्षेत्र में न केवल अव्यवस्था फैल रही है, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों पर भी असर पड़ रहा है। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि भंडारण स्थल के अभाव के कारण निगम का संचालन प्रभावित हो रहा है और मंडी में अव्यवस्थित ढंग से कट्टे जमा होने लगे हैं।
फुडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरोत्तम सिंगला एवं सचिव सन्नी जुनेजा के नेतृत्व में व्यापारियों ने प्रबंधक महोदय से अनुरोध किया कि मंडी में पड़े गेहूं के कट्टों के सुरक्षित भंडारण हेतु तत्काल स्थान की व्यवस्था की जाए। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो भारी मात्रा में अनाज के खराब होने से न केवल व्यापारियों को आर्थिक हानि होगी, बल्कि सरकारी संपत्ति का भी नुकसान होगा। इस मौके पर दीपक बंसल, सुरेंद्र सिंह शेखावत ,राय सिंह, अमित गोयल ,गुरविंदर सिंह ,सोहन सिंह ,नंदलाल खीचड़, गुरपाल सिंह, लवप्रीत सिंह, विनय कुमार ,कमल जैन, वेद घोटिया, कृष्णा घोड़ेला, विजय बंसल ,रविंद्र सिंगला, भीम देग, पुलकित मित्तल, प्रिंस सराफ, चेतन दादरी, सहसचिव रजत किरोड़ीवाल, उपाध्यक्ष संजय सराफ, श्रीकांत चाचाण सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।