पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ज्योति पर आरोप है कि वो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को भारत की सीक्रेट और नाजुक जानकारियां दे रही थीं। वो नॉर्थ इंडिया में पाकिस्तान से जुड़े जासूसी नेटवर्क से जुड़ी हुई थीं। आइए जानते हैं कि ज्योति मल्होत्रा कौन हैं और क्या करती है?
यूट्यबर को लेकर खुलासा हुआ है कि वो हरियाणा और पंजाब में एक्टिव एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थीं। यूट्यूब चैनल ट्रैवल विद जो के जरिए उन्होंने पाकिस्तान की पॉजिटिव इमेज दिखाने की कोशिश की। ज्योति पिछले साल कश्मीर भी गई थीं जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। इनमें वे डल झील में शिकारे की सवारी एंजॉय करती दिखाई दीं। इसके अलावा उन्होंने श्रीनगर से बनिहाल तक ट्रेन की सवारी भी की थी।
कौन हैं ज्योति मल्होत्रा?
ज्योति मल्होत्रा हरियाणा की रहने वाली एक यूट्यूबर हैं जिसके चैनल का नाम ‘ट्रैवल विथ जो’ है। इस चैनल पर उनके 37.7 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। इंस्टाग्राम पर भी वे काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर ज्योति के 132 हजार फॉलोवर्स हैं. उनका सोशल मीडिया हैंडल देखकर लगता है कि वे घूमने-फिरने की शौकीन हैं और देश-विदेश में ट्रैवल करती रहती हैं।
ये भी पढ़ें: अब नहीं रुकेगा भारत, Pakistan की पोल खोलने के लिए तैयार हुई मोदी टीम, जानें क्या है प्लान?
हरियाणा पुलिस का खुलासा
हरियाणा पुलिस के मुताबिक ज्योति पाकिस्तानी इंटेलिजेंस से जुड़ी हुई थी और उसके सभी टूर पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसी ही तय करती थी। ज्योति को पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) में सीनियर अफसर शाकिर उर्फ राणा शाहबाज सीधा डील करता था। शाकिर ज्योति मल्होत्रा को टास्क दिया करता था।
हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
कौन है जट रंधावा?
हरियाणा पुलिस के मुताबिक, ज्योति भारत में अपने साथियों की मदद से उस टास्क को पूरा करती थी। ज्योति के मोबाइल फोन की जांच में पता चला है कि वह एक नंबर पर सबसे ज्यादा बात करती थी। यह नंबर किसी जट रंधावा नाम के व्यक्ति का था। पुलिस ने जब इस व्यक्ति के बारे में पड़ताल की तो पता चला कि यह जट रंधावा कोई और नहीं, बल्कि पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव का सीनियर अफसर शाकिर है।
डीएसपी हिसार कमलजीत ने बताया कि शाकिर नाम पर संदेह होने की आशंका के चलते ही ज्योति ने उसका नाम जट रंधावा नाम से सेव किया था। ज्योति शाकिर से वाट्सऐप पर कम, स्नैप चैट व टेलीग्राम पर ज्यादा बात करती थी। इन्हीं दोनों माध्यमों से वह शाकिर को सूचनाएं भी भेजती थी।
ये भी पढ़ें: पहलाम हमले के बाद अमेरिका-पाकिस्तान में हुई थी सीक्रेट डील, शर्तें जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
ज्योति ने कैसे की भारत में जासूसी?
पुलिस के मुताबिक ज्योति ने देश के अलग अलग हिस्सों में सैन्य ठिकानों की निगरानी और वहां की खुफिया जानकारी एकत्र करने की जिम्मेदारी नूंह मेवात जिले में राजाका गांव निवासी अरमान को दी थी। ज्योति की निशानदेही पर नूंह मेवात की पुलिस ने अरमान को भी अरेस्ट कर लिया है।
पुलिस ने उसके मोबाइल से ढेर सारी फोटो, वीडियो एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। इसमें ज्यादातर फोटो और वीडियो गुरुग्राम स्थित आयुध डिपो समेत अन्य संवेदनशील स्थानों से संबंधित हैं। पुलिस ने अरमान के मोबाइल और लैपटॉप कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
हिसार के डीएसपी कमलजीत के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट में पेशकर पांच दिन के कस्टडी रिमांड पर लिया गया है। उसके मोबाइल फोन और लैपटॉप को भी कब्जे में लेकर फोरेंसिक लैब भेजा गया है। पुलिस कोशिश कर रही है कि इसमें से डिलीट किए गए डाटा को भी रिकवर कर लिया जाए।
इससे पता चल सकेगा कि इसने कौन-कौन सी सूचना दुश्मन देश को भेजी है। उन्होंने बताया कि ज्योति के फोन और लैपटॉप की प्राथमिक जांच में ही साफ हो गया है कि वह पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसी के लिए काम करती थी। इस संबंध में पुलिस को पर्याप्त सबूत भी मिल गए हैं।
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।