पढ़िए.. 61 साल के दिलीप घोष और 51 की Rinku Majumdar की राजनीति वाली LOVE STORY

223

पश्चिम बंगाल बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष इन दिनों अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में हैं, दरअसल 61 साल के दिलीप घोष को 51 साल की रिंकू मजूमदार (Rinku Majumdar) से प्रेम हो गया और जल्द शादी होनी जा रही है। इस खबर के बाहर आने के बाद जैसे ये दो नाम इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं। हर कोई इस अनोखी प्रेम कहानी को जानना चाहता है। चलिए आपको विस्तार से सबकुछ बताते हैं-

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की शादी आज ही परिवार वालों की उपस्थिति में घोष के कोलकाता के न्यूटाउन स्थित फ्लैट में संपन्न होगी। इस खबर के बाद से ही दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बातें हो रही हैं।

रिंकू मजूमदार ने मीडिया को जानकारी दी है कि उनकी शादी में शोऑफ नहीं होने वाला है। ये शादी बेहद सिंपल होगी। इसमें बेहद खास लोग (परिवार व करीबी रिश्तेदार) शामिल होंगे। साथ ही हिंदू रिती-रिवाज के अनुसार शादी करने वाले हैं। इसलिए बेहद कम लोगों की मौजूदगी में ये शादी की जाएगी।

रिंकू मजूमदार की दूसरी शादी
रिंकू मजूमदार की ये दूसरी शादी है। कहा जा रहा है कि दिलीप घोष ने 61 की उम्र में शादी करने का ये फैसला किसी दबाव में नहीं बल्कि अपनी मां की इच्छा को पूरा करने के लिए लिया है। उनसे जुड़े करीबी लोग बताते हैं कि दिलीप घोष की मां लंबे अर्से से ये चाहती थी कि उनका बेटा शादी करे। वो हमेशा कहती थीं कि अगर मैं नहीं रहूंगा तो ऐसे में तुम्हारा ख्याल कौन रखेगा। जिनके कहने पर ही दिलीप घोष ने शादी का फैसला किया। आपको बता दें कि रिंकू मजूमदार की ये दूसरी शादी है और उन्हें पहली शादी से एक बेटा भी है, वो तलाकशुदा हैं, जबकि दिलीप घोष अविवाहित हैं।

ये भी पढ़ें: Seelampur Murder: दिल्ली के सीलमपुर हत्याकांड में लेडी डॉन की एंट्री! आखिर कौन है जिकरा?

किसने किया था पहले प्रपोज
रिंकू मजूमदार ने News18 बांग्ला के साथ बातचीत में बताया कि मैंने दिलीप घोष को पहली बार प्रपोज किया था। जब मैं सोचा कि ऐसा कोई हो जो मेरे करियर को समझे और मेरे ही इलाके से हो तो दिलीप मेरे क्षेत्र के सबसे योग्य बैचलर लगे इसलिए मैंने उनको प्रपोज करने का विचार मन में आया। ये बाकी नेताओं से अलग और ईमानदार, नेक और सशक्त किस्म के थे। जिसके अंदर इतने सारे गुण हो तो भला प्रपोज क्यों ना करती।

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

कोलकाता के ईको पार्क में हुई थी पहली मुलाकात
पहली मुलाकात को लेकर रिंकू ने बताया कि साल 2013 से मैं बीजेपी के साथ जुड़ी हूं। मगर 2021 के चुनाव के दौरान इको पार्क में मैं पहली बार दिलीप से मिली थी। मैं उस वक्त ब्लॉक लेवल पर पार्टी के लिए काम कर रही थी। चुनाव के कारण हमारी बात पार्टी या इलेक्शन को लेकर होती थी, इससे ज्यादा बात नहीं हो पाई।

ये भी पढ़ें: Asim Riaz को रुबीना दिलैक से पंगा लेना पड़ा महंगा, Battleground शो से बाहर निकाला, देखें VIDEO

शादी के फैसले पर तीन महीने का लिया वक्त
रिंकू ने कहा कि ‘दिलीप के सामने जब मैंने शादी का प्रस्ताव रखा तो उन्होंने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, फिर उन्होंने तीन महीने का समय लिया, अपनी मां से बात की। उसके बाद उन्होंने मुझे बताया कि वो शादी के लिए तैयार हैं।’ बता दें, रिंकू मजूमदार बीजेपी पश्चिम बंगाल की वरिष्ठ कार्यकता व नेता हैं। रिंकू की उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है। ये न्यू टाउन में बीजेपी महिला मोर्चा की सक्रिय नेता हैं। रिंकू तलाकशुदा हैं और उनका एक 26 वर्षीय बेटा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।