विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कि चेतावनी – निकट भविष्य में सभी को ‘न्यू नॉर्मल’ में जीना होगा।

0
1172

जिनेवा: कोरोना वायरस से त्रस्त आप अगर वापस अपने पुराने दिनों में लौटने की उम्मीद कर रहे है तो हम आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने साफ कर दिया है कि कोरोना (Corona Virus)के बढ़ते मामलों को देखते हुए पहले जैसी स्थिति में लौटना अभी संभव नहीं होगा। सीधे शब्दों में कहें तो कोरोना से पहले वाली जिंदगी निकट भविष्य में मुश्किल है और हम सभी को ‘न्यू नॉर्मल’ में जीना होगा।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस एडहोम घेबियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने सोमवार को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, लिहाजा हाल-फिलहाल पहले वाली स्थिति में वापस आना संबंध नहीं है। साथ ही उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि यदि महामारी की रोकथाम के उपायों की अनदेखी की गई, तो हालात और भी ज्यादा खराब हो जाएंगे।

एक वर्चुअल ब्रीफिंग के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक ने कहा कि ‘कई देश गलत दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और वायरस लोगों का सबसे बड़ा दुश्मन बना हुआ है। यदि मूल बातों का पालन नहीं किया जाएगा, तो हालात बद से बदतर हो जाएंगे’ । गौरतलब है कि अब तक दुनियाभर में कोरोना वायरस के लगभग एक करोड़ 32 लाख मामले सामने आये हैं।

सर्दियों में बढ़ेगा खतरा –
इस सम्बन्ध में कई विशेषज्ञों का कहना है कि दुनिया के कई देश महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं। खासकर ब्रिटेन को सर्दियों के मौसम में COVID-19 की दूसरी घातक लहर से निपटना पड़ सकता है. क्योंकि वायरस के सर्दियों में तेजी से फैलने की आशंका है । विशेषज्ञों की इस बात को मान लिया जाये तो भारत में इस संक्रमण की सम्भावना का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ‘न्यू नॉर्मल’ कब और कैसा होगा ?

क्या कहता है वर्ल्ड मीटर –
कोरोना वायरस के संक्रमण पर Worldometer के अनुसार, दुनियाभर में अब तक 13,236,252 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 575,540 की मौत हुई है. इस दौरान, 7,691,451 लोग रिकवर भी हुए हैं।

ये हैं टॉप 3 प्रभावित देश –
संक्रमित लोगों की संख्या के अनुसार संयुक्त राज्य अमेरिका सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश बना हुआ है। यहां अब तक 3,479,483 मामले दर्ज किये गए हैं और 138,247 मौतें हुई हैं। दूसरे नंबर पर ब्राजील है, जहां 1,887,959 लोग संक्रमित हुए हैं, और 72,921 लोगों की जान गई है। वहीं, भारत तीसरे नंबर है और यहां कोरोना के 907,645 केस सामने आये हैं और 23,727 लोगों की मौत हुई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now