Jyoti Malhotra: आतंकी हमले से पहले पहलगाम गई थी पाक जासूस ज्योति मल्होत्रा, पढ़ें और क्या-क्या हुए खुलासे?

90

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) पहलगाम आतंकी हमले से पहले कश्मीर गई थी। यहां वह उन सब जगहों पर गई, जो आतंकियों के निशाने पर रहती हैं। इसकी पुष्टि उन वीडियो से हो रही है, जो उसने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए हैं।

ज्योति जिन जगहों पर गई उनमें पहलगाम के अलावा गुलमर्ग, डल लेक, लद्दाख की पैंगॉन्ग लेक तक शामिल हैं। पैंगॉन्ग इलाका चीन से लगी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) से सटा है। ज्योति पहली बार साल 2024 और फिर इसी साल बाद 5 जनवरी 2025 को 2 बार कश्मीर घूमने गई थी।

उसने अपने वीडियो में पंजाब और राजस्थान के बॉर्डर भी दिखाए। इनमें अटारी-बाघा और राजस्थान के थार शामिल हैं। उसने यूट्यूब पर जो वीडियो शेयर किए उनमें फेंसिंग तक दिखा दी।

हिसार पुलिस की जांच में सामने आया कि मार्च महीने में वह पाकिस्तान गई। ऐसे में उस पर शक गहराता जा रहा है कि वह कश्मीर और बॉर्डर स्टेट में ट्रैवलिंग के लिए गई थी या फिर पाकिस्तान की जासूसी करने के लिए पहुंची थी। जिसे उसने पाक खुफिया एजेंसी तक पहुंचाया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी हिसार आकर ज्योति से पूछताछ करेगी।

ये भी पढ़ें: Jyoti Malhotra: कौन है पाक जासूस ज्योति मल्होत्रा? ऐसे निकलवाती थी सेना के सीक्रेट्स….

भारत से बॉर्डर शेयर करने वाले हर देश में गईं
ज्योति ने एक साल के भीतर जितने भी ट्रैवल ब्लॉग बनाए हैं, उनमें उसका फोकस उन्हीं देशों पर रहा जिनकी बाउंड्री भारत के साथ लगती है। पाकिस्तान से लौटने के तुरंत बाद वह चीन, भूटान, नेपाल गई। यहां पर कई वीडियो बनाए। थाइलैंड के दौरे पर भारतीय समाज के लिहाज से उसने कई आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए हैं। राजस्थान के भी कई इलाकों में गई जहां पाकिस्तान से बॉर्डर लगती है।

पाकिस्तान पर 10 से ज्यादा वीडियो बनाए
ज्योति ने 10 दिन के टूर के दौरान पाकिस्तान पर 10 वीडियो बनाए हैं। ज्योति ने इस टूर को 10 दिन का बताया है, लेकिन उसकी फेसबुक पर 1 महीने तक वीडियो अपलोड होते रहे। 2024 में ज्योति जब ननकाना साहिब और फर्रुखाबाद गई तो उसने वहां के भी वीडियो अपलोड किए। फेसबुक पर इनके वीडियो को एक साल में 1.9 मिलियन व्यूज मिले हैं और 2575 लोगों ने कमेंट किया है।

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें 

आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

अरेस्ट के बाद 24 घंटे में फॉलोअर्स बढ़े
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में ज्योति के अरेस्ट होने का पता चलने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उसके बारे में सर्चिंग तेज कर दी। अरेस्ट के 24 घंटे में ही उसके फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर 12 हजार सब्सक्राइबर-फॉलोअर्स बढ़ गए। इस दौरान लोगों ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने लिखा कि ये तो देशद्रोही निकली। कुछ ने ज्योति को पाकिस्तानी खातून कहकर कमेंट किए।

पहलगाम हमले पर क्या बोली ज्योति
ज्योति मल्होत्रा ने कहा था- पहलगाम घटना के लिए भारत सरकार और सुरक्षा एजेंसियां जिम्मेदार हैं। इसमें सिर्फ सरकार की ही नहीं, बल्कि हर उस नागरिक की भी जिम्मेदारी है, जो घूमने जाता है। उसे सतर्क रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें: पहलाम हमले के बाद अमेरिका-पाकिस्तान में हुई थी सीक्रेट डील, शर्तें जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

मैं जानती हूं कि कश्मीर में हर जगह सुरक्षा बल तैनात रहते हैं। वहां बड़ी संख्या में सेना और पुलिस बल मौजूद रहते हैं। फिर भी अगर यह घटना हुई है, तो कहीं न कहीं हम भी दोषी हैं। हम सतर्क नहीं थे, जिसकी वजह से यह सब हुआ। हमें सतर्क और जिम्मेदार होना चाहिए।

अगर किसी ने उन आतंकवादियों की मदद की है, तो वह भारतीय नहीं है। जो भी उन आतंकवादियों का साथ दे रहा है, वह बहुत गलत कर रहा है। इसके लिए हम सब जिम्मेदार हैं, हमारी सरकार जिम्मेदार है। क्योंकि कहीं न कहीं सुरक्षा में कमी रह गई, वहां सुरक्षा में चूक हुई। कुछ तो गड़बड़ हुई, जिसकी वजह से इतना बड़ा हमला हुआ।