Viral Video: गुस्साए ग्राहक ने एप्पल स्टोर में घुसकर तोड़ डाले आईफोन

0
398

आप कितने भी अमीर क्यों ना हो लेकिन आप में कोई ना कोई कमी रह जाती है। जैसे कि अब कंपनी एप्पल की रह गई जी हां कंपनी अपनी सेवाओं से अपने ग्राहक को खुश नहीं कर पाई और अपना नुकसान करा बैठी। दरअसल एप्पल की सपोर्ट टीम से नाराज एक ग्राहक ने अजीबो-गरीब तरीके से कंपनी पर अपना गुस्सा उतारा। इस ग्राहक ने फ्रांस के एक एप्पल स्टोर में घुसकर एप्पल के आईफोन और कई अन्य डिवाइस तोड़ डाली। लेकिन उसकी यह हरकत उसे तब भारी पड़ी जब उसे ना सिर्फ गिरफ्तार किया गया बल्कि जाहिर तौर पर इस नुकसान का हर्जाना भी लिया गया होगा।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला फ्रांस का है, जहां के स्थानीय निवासी डिजोन पिछले दिनों से एप्पल के कस्टमर सर्विस से काफी परेशान था। शुक्रवार को डिजोन स्टोर में दाखिल हुआ और एप्पल के आईफोंस, आईपैड्स, लैपटॉप्स जैसे प्रोडक्ट्स को लोहे की गेंद से तोड़ने लगा। डिजोन पहले तो शो के लिए रखे गए प्रॉडक्ट्स को काउंटर पर लाता, फिर उन्हें गेंद से चकनाचूकर करने लगता। वह लगातार फ्रेंच भाषा में कुछ बोल रहा था और लगातार स्टोर में रखे समानों को तोड़ने में लगा था।

हम यह तो नहीं जानते कि युवक के किस प्रोडक्ट में कमी आई और बदले में कंपनी की सपोर्ट टीम ने क्या प्रतिक्रिया दी होगी, लेकिन वह कंपनी ने काफी नाखुश था। उसने एक-एक करके लगभग सभी एप्पल प्रोडक्ट्स को चकनाचूर कर दिया था। इस दृश्य को एक शख्स ने वीडियो में भी कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वाक्ये का विडियो ट्विटर पर पोस्ट किया गया, जिसे हजारों की संख्या में रीट्वीट्स मिले हैं। फ्रांस की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कस्टमर कुछ दिनों से अपने कंज्यूमर राइट के तहत कंपनी से रिफंड की मांग कर रहा था। लेकिन कंपनी के रवैये से वो काफी नाराज था।