टेक कंपनी आईटेल ने भारतीय बाजार में एंट्री-लेवल सेगमेंट में नया स्मार्टफोन A90 (Itel A90) लॉन्च कर दिया है। आईटेल ने फोन को दो वैरिएंट में पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 6499 रुपए है। फोन स्टारलाइट ब्लैक और स्पेस टाइटेनियम कलर ऑप्शन के साथ भारतभर के सभी रिटेल स्टोर्स पर अवेलेबल है।
लॉन्च ऑफर के तहत आईटेल A90 खरीदने पर यूजर्स को 100 दिन के अंदर फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, आपको जियोसावन प्रो की 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका इन-बिल्ट AI असिस्टेंट एआईवाना 2.0 (Aivana 2.0) है। कंपनी का दावा है कि एंट्री-लेवल सेगमेंट में AI फीचर वाला यह सबसे सस्ता फोन है।
इसमें स्मार्ट असिस्टेंट डाक्युमेंट से जवाब देने, गैलरी की इमेज को डिस्क्राइब करने, वॉट्सएप पर वीडियो और ऑडियो कॉल करने जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा itel A90 में 6.6-इंच HD+ IPS डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।
हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
डिवाइस T7100 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 8GB तक RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज भी है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 14 Go पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13MP रियर सेंसर और सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट सेंसर है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड में फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक का सपोर्ट भी है।
ये भी पढ़ें: Samsung का सबसे ‘स्लिम फोन’ Galaxy S25 Edge लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
आईटेल A90: वैरियंट वाइस प्राइस
वैरियंट | प्राइस |
4GB रैम + 64GB स्टोरेज | ₹6,499 |
4GB रैम + 128GB स्टोरेज | ₹6,999 |