जानिए कैसे रोकेगा एंड्राइड का ये नया एप स्मार्टफोन से निकलने वाली नीली लाइट को

0
534

रात में हम या आप अपना फोन यूज करते है लेकिन क्या आपको पता है फोन से निकलने वाली नीली रोशनी आपकी आंखो के लिए कितनी नुकसान देह है। इसीलिए कहते हैं कि बहुत देर तक स्क्रीन को देखने से आंखों पर असर पड़ने लगता है, पानी गिरने लगता है या फिर आंखें थकी हुई दिखाई देती हैं।

एंड्राइड के नए ऑपरेटिंग सिस्टम, नुगाट में ‘नाइट मोड’ है जो आंखों पर बहुत ज़्यादा ज़ोर नहीं पड़ने देता है। लेकिन उससे पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अलग-अलग ऐप का इस्तेमाल करना होगा। बस ये याद रखिए की ये आपकी आंखों के लिए बेहतर रहेगा।

नुगाट से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए सीएफ लुमेन ,फ्लक्स और ट्वाईला नाम के ऐप में से कोई भी चुन सकते हैं। ट्वाईलाईट के लिए हैंडसेट को रुट करने की ज़रुरत नहीं है जबकि बाकी दोनों के लिए डिवाइस को रुट करना ज़रूरी है। लेकिन वो करने के बाद इन दोनों ऐप में ट्वाईलाइट से कहीं ज़्यादा फीचर हैं।

अगर ये बदलाव अपने स्मार्टफोन या टैबलेट के लिए आप करते हैं तो स्क्रीन नीले की जगह लाल रंग की दिखेगी। शुरुआत में ऐसी स्क्रीन पर काम करना बहुत आसान नहीं होगा लेकिन ऐसी स्क्रीन को देखते-देखते ही आदत बदलेगी।