अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (donald trump) ने सोमवार को भारत पाकिस्तान सीजफायर को लेकर कहा कि हमने दो परमाणु शक्तियों के बीच संघर्ष रोक दिया है। अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम कराने में मदद की है। मुझे लगता है कि यह स्थाई युद्ध विराम होगा।
ट्रम्प ने कहा कि दोनों देशों के पास बहुत सारे परमाणु हथियार हैं। मैंने उसने कहा कि आप रुकेंगे तो हम भी व्यापार करेंगे। मेरी सरकार ने सीजफायर में मदद की है। ये संघर्ष नहीं रुका तो हम व्यापार नहीं करेंगे।
हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
मैंने कहा कि चलिए इसे रोकते हैं। अगर आप इसे रोकते हैं, तो हम व्यापार कर रहे हैं। अगर आप इसे नहीं रोकते हैं, तो हम कोई व्यापार नहीं करेंगे। लोगों ने कभी भी बिजनेस का कभी उस तरह से इस्तेमाल नहीं किया जैसा मैंने किया।
#WATCH | US President Donald Trump says, “We’re going to do a lot of trade with Pakistan. We’re going to do a lot of trade with India. We’re negotiating with India right now. We’re going to be soon negotiated with Pakistan…”
(Source – White House/Youtube) pic.twitter.com/MU22ivYOu8
— ANI (@ANI) May 12, 2025
वॉर रोको वरना व्यापार नहीं
ट्रम्प ने कहा कि मुझे आपको यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि भारत और पाकिस्तान की लीडरशिप बहुत मजबूत और शक्तिशाली है। उनके पास हालात ही गंभीरता को समझने की ताकत, बुद्धि और धीरज भरा नजरिया था। हमने बहुत मदद की। मैं उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को उनके काम के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।
ट्रम्प ने कहा- मैंने कहा आइए, हम आप लोगों के साथ बहुत सारा व्यापार करने जा रहे हैं। हम अभी भारत के साथ बातचीत कर रहे हैं। हम जल्द ही पाकिस्तान के साथ बातचीत करने जा रहे हैं…”
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।