अगर तुम हमारा पानी बंद करोगे, तो हम तुम्हारी सांसें बंद कर देंगे: पाकिस्तान ने दी धमकी, देखें VIDEO

88

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी (Ahmed Sharif Chaudhry) का सोशल मीडिया पर एक बयान तेजी वायरल हो रहा है। शरीफ भारत को धमकी देते हुए कहा, अगर तुम (भारत) हमारा पानी बंद करोगे, तो हम तुम्हारी सांसें बंद कर देंगे। शरीफ ने यह बयान एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया। हालांकि यह वीडियो किस कार्यक्रम और जगह का है, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं है।

इससे पहले, सिंधु जल संधि समाप्त करने से बौखलाए पाकिस्तान ने हाफिज सईद के पुराने वीडियो को वायरल कर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देने की कोशिश की थी। वायरल वीडियो में आतंकवादी हाफिज सईद भारत और पीएम मोदी को धमकी देते हुए कह रहा है, “अगर तू पाकिस्तान का पानी रोकेगा तो हम तेरी सांसें बंद कर देंगे। दरियाओं में खून बहेगा”

दरअसल भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ जल संधि स्थगित कर दी है और पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोक दिया है। वहीं, खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी के गुरुवार को राजस्थान में दिए भाषण के बाद पाकिस्तान भड़क गया।

उसने कहा- मोदी की राजनीतिक लाभ के लिए ऐसी बातें कहीं। ये टिप्पणी तनाव को बढ़ाने वाली हैं। एक देश (पाकिस्तान) के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की धमकी देना और शेखी बघारना UN चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों का उल्लंघन है।

ये भी पढ़ें: भारत के इन 4 राज्यों में बढ़ें Covid 19 के केस, जानिए क्या ये खतरनाक है या नहीं

दरअसल मोदी ने बीकानेर के पलाना में हुई सभा में कहा था कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। हमारी सेना ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें 

उधर जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के सिंघपोरा और छतरू इलाके में पिछले 24 घंटे से सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। यहां के जंगलों में 3-4 आतंकी छिपे होने की सूचना है। गुरुवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी भी हुई थी। जिसमें एक जवान शहीद हो गया था।

 

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।