चैम्पियंस ट्रॉफी में रनआउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर हंसने लगे थे हार्दिक पांड्या, देखें Video

री-प्‍ले में दिखा कि जडेजा गेंद की ओर देख रहे थे, जबकि पांड्या सीधे भागते चले आए। आउट होने के बाद पांड्या ने काफी गुस्से में प्रतिक्रिया दी थी।

0
526

नई दिल्ली: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल मैच भूलने से ही भूला जाएगा। याद है हर किक्रेटप्रेमी को पाकिस्तान से मिली भारत को 180 रनों की करारी मात। मगर इस मैच में एक उम्मीद की किरण हार्दिक पांड्या ने जताई। 43 गेंदों में चार चौके और छह छक्के की मदद से तूफानी 76 रन बनाने वाले हार्दिक पांड्या ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

एक समय ऐसा था जब उन्‍होंने लगातार तीन छक्‍के जड़कर पाकिस्‍तानी फैंस की परेशानी पर बल ला दिए थे। मगर साथी बल्‍लेबाज रवींद्र जडेजा से कुछ गलतफहमी के चलते पांड्या रन-आउट हो गए। पांड्या ने शॉट खेलकर जडेजा को दौड़ने का इशारा किया। जडेजा क्रीज से आगे तो बढ़े मगर वापस लौट गए, तब तक पांड्या काफी दूर निकल चुके थे। गेंद पांड्या के छोर पर आई और विकेट भी पांड्या का गिरा। री-प्‍ले में दिखा कि जडेजा गेंद की ओर देख रहे थे, जबकि पांड्या सीधे भागते चले आए। आउट होने के बाद पांड्या ने काफी गुस्से में प्रतिक्रिया दी थी।

पांड्या के रन-आउट के लिए जडेजा को जिम्‍मेदार ठहराया गया। सोशल मीडिया पर जडेजा और पांड्या के बीच गुस्‍से को चुटीले अंदाज में दर्शाने वाले पोस्‍ट्स की लाइन लग गई। हालांकि पांड्या या जडेजा, दोनों ने ही इस पर कुछ नहीं था। अब पांड्या ने खुलासा किया है कि आउट होने के बाद क्‍या हुआ है।

पीटीआई से बातचीत में पांड्या ने कहा, ”इसमें बहुत समय लगा। ईमानदारी से कहूं तो सिर्फ तीन मिनट। यह सिर्फ त्‍वरित प्रतिक्रिया थी। मैं बहुत जल्‍दी गुस्‍से में आ जाता हूं और कुछ मिनट बाद मैं ड्रेसिंग रूम में बैठा हंस रहा था। मुझे देखकर, कुछ और खिलाड़ी भी हंसने लगे।”

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now