9 और 14 दिसंबर को गुजरात में होंगे चुनाव

0
282

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में 9 और 14 दिसंबर को मतदान कराए जाएंगे और 18 दिसंबर को मतगणना होगी। कुल 182 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव करवाएं जाएंगे।

पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीट पर वोटिंग होगी। 14 नवंबर मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी होगा। 21 नवंबर मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है। 24 नवंबर नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है। 9 दिसंबर को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी।

दूसरे चरण में बाकी बचे 11 जिलों की 93 सीटों के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग होगी। दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को नोटिफेकेशन जारी होगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 नवंबर है। नामांकन पत्र वापिस लेने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। आपको बता दें 18 दिसबंर को हिमाचल चुनाव के साथ गुजरात चुनाव के भी नतीजे आएंगे।

आचार सहिंता प्रभावी, केंद्र सरकार पर भी लागू
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि तत्काल प्रभाव से गुजरात में आचार संहिता लागू हो गई है। ये आचार संहिता केंद्र सरकार पर भी लागू होगी। आयोग ने बताया कि चुनाव की हर गतिविधि की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी।

वीवीपीएटी लिंक्ड वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल-

इस बार वीवीपीएटी लिंक्ड वोटिंग मशीनों (वोटर वेरिफायड पेपर ऑडिट ट्रेल) के इस्तेमाल की व्यवस्था की गई है। इस मशीन के जरिए वोटिंग की पर्ची निकलती है।

चुनाव आयोग ने दी ये सुविधा-

चुनाव आयोग ने विधायकों के लिए चुनाव प्रचार में खर्च करने के लिए धन की सीमा 28 लाख प्रति उम्मीदवार तय की है। साथ ही चुनाव आयोग ने एक मोबाइल ऐप्लीकेशन भी लांच किया है जिसके जरिए उम्मीदवार किसी प्रकार की परमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने जनता के लिए भी ऐप की घोषणा की है जिसके जरिए वोटर किसी तरह की शिकायत कर सकते हैं।

इसके साथ ही चुनावों पर निगरानी रखने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड की तैनाती होगी जो जीपीएस के जरिए जुड़े रहेंगी और साथ ही पेड न्यूज को दूर रखने के लिए अब तीन स्तरीय जांच की प्रक्रिया रखी गई है जिसके लिए प्री सर्टिफिकेशन करवाना जरूरी होगा।

खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now