दुनिया की पहली बिना पटरी वाली ट्रेन बनकर तैयार, देखिए ये शानदार तस्वीरें

0
470

बीजिंग: भारत में साल 2020 तक बुलेट ट्रेन चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी और खबर आई है कि चीन ने दुनिया को पहली स्‍मार्ट ट्रेन का तोहफा दे दिया। ये वर्चुअल रेल लाइन पर चलेगी। इन लाइन्‍स को चाइना की सड़कों पर बिछाया गया है। नहीं समझें, आसान से शब्दों में कहें तो इस ट्रेन का कोई टैक नहीं होगा ये ट्रेन सड़क पर अन्य वाहनों के साथ दौड़ेगी।

डेली मेल की खबर के अनुसार, ये ट्रेन एक बार में 300 यात्रियों को यहां-वहां ले जानी की सक्षमता है। ट्रेन की रफ्तार की बात करें तो 70 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। ट्रेन में तीन कोच तैयार किए गए हैं। इन्‍हें आपस में मेट्रो की तरह जोड़ा गया है। जिससे स्‍मार्ट ट्रेन के अंदर भी यात्री एक कोच से दूसरे कोच में जा सकते हैं।

459ADE4200000578-0-image-m-36_1508845206493

खबर के मुताबिक कंपनी का कहना है कि ये स्‍मार्ट ट्रेन फ्यूचर को देखते हुए तैयार की गई। इस ट्रेन सिस्‍टम को शहर के लिए तैयार किया गया है। इसे ऑटोनोमस रेल रैपिड ट्रांसिट कहते हैं। इसे चीन रेल कार्पोरेशन ने तैयार किया है। यह दुनिया की सबसे बड़ी ट्रेन कंपनी है।

459ADD9900000578-0-image-m-35_1508845197729

चीन के झूजो प्रांत में 4 मिलियन लोग रहते हैं। सभी को चीन के दूसरे शहरों में भी जाना होता है। ये ट्रेन उनके सफर को और भी आसान बनाएगी। इसे अगर लॉन्‍ग बस कहा जाए तो गलत नहीं होगी पर एक बस के मुकाबले ये कई अधिक संख्‍या में यात्रियों को ले जा सकती है।

459ADBCE00000578-5012187-The_high_tech_transit_system_featureing_smart_trains_has_a_virtu-a-53_1508848194744

इस ट्रेन की दिलचस्प बात हम आपको पहले ही बता चुके कि इसका कोई फिजिकल ट्रैक नहीं चाहिए। इस खास ट्रेन के लिए खास तौर पर रोड पर डॉट के रूप में अद्रश्‍य लाइनों को तैयार किया गया है। यानी की सड़क पर इस ट्रेन को दौड़ाने के लिए रास्ता बनाया गया है। चीन के झूजो प्रांत में इसे तैयार किया गया है।

459ADB7D00000578-0-image-m-34_1508845186791

एक किलोमीटर की कॉस्‍ट 17 से 23 मिलियन यूरो है। इस ट्रेन को चलाने के लिए रोड के अंदर सेंसर फिट किए जाते हैं। ये सेंसर ट्रैवल की जानकारी एकत्र करने में भी सक्षम होते हैं। आपके साथ हमने कई तस्वीरें साझा की है। तस्वीरों को देखकर आप इसका अनुमान लगा सकते हैं।

459ADE8D00000578-5012187-image-m-41_1508845597986

खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)