करवाचौथ स्पेशल डिश-चावल के फरे

0
664

इस करवाचौथ आप भी ट्राई कीजिए चावल के फरे की ये खास रेसिप.. इसे बनाने की सारी विधि नीचे दिए गई है।

सामग्री-  कप चावल का आटा, 3 1/2 कप पानी, 2 चम्मच तेल, 1/2 चम्मच नमक

भरने के लिए- 1 कप उरद दाल (3-4 घंटे पानी में भीगी हुई) 3-4 हरी मिर्च, 1” का अदरक का टुकड़ा, 1 चम्मच गरम मसाला,1 चम्मच धनिया पाउडर, 1/2 कप बारीक कटी हरी धनिया, हींग 2 चुटकी, नमक स्वादानुसार, जीरा 1 छोटा चम्मच, तेल दो बड़े चम्मच

विधि-दाल का पानी निकाल के उसे अदरक, हरी मिर्च के साथ दरदरा पीस ले। फिर नमक, धनिया पाउडर, गरम मसाला, हींग, और हरी धनिया मिला दे। भरने के लिए मिश्रण तैयार है। अब 3 1/2 कप पानी उबाले जब पानी उबलने लगे तो उसमे नमक मिला दे और चावल का आटा धीरे धीरे कर के मिलाये और किसी काटे से लगातार चलाते रहे। गैस बंद करके ठंडा होने दे। ठंडा होने के बाद हाथो में तेल लगा के मुलायम आटा गूँथ ले। और उसकी 20-25 लोई बना ले।

अब एक लोई ले कर छोटी पूरी के आकार का बेले फिर उसमे दाल का मिश्रण भर के मोड़ के गुझिया के आकार का बना दे। इसी तरह से सारे आटे की पूरी बेल के भर के तैयार कर ले। अब एक स्टीम करने वाले बर्तन में तेल लगाये और उसमे फरे को रख कर भाप में पका ले। फरे पकने में करीब 12-15 मिनट लगते है। अब एक कढाई में तेल गरम करे फिर उसमे जीरा डाले जीरा हो जाने के बाद कटे हुए फरे डाले और सुनहरा और कुरकुरा होने तक भूने। गरम गरम फरे हरी चटनी या टोमेटो सॉस के साथ खाए और खिलाये।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now