चीन में खुला दुनिया का पहला सोलर हाई-वे, यहां देखिए इसकी खास तस्वीरें

0
360

बीजिंग: चीन ने दुनिया का पहला फोटोवोल्टिक सोलर हाई-वे बनाया है। शुक्रवार को इसे वाहनों के लिए खोला गया। इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 50 किमी से ज्यादा है। हालांकि अभी पहले फेज में एक किमी हाई-वे को शुरू किया गया है। इस सोलर एनर्जी से सर्दियों में हाई-वे पर जमी बर्फ पिघलेगी। इसके लिए स्नो मेल्टिंग सिस्टम लगाए गए हैं। एक्सप्रेस-वे पर लगी लाइट्स भी जलेंगी। इससे हाई-वे पर इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी चार्ज की जा सकेगी। इस हाई-वे को शेनडांग प्रांत की राजधानी जिनान में बनाया गया है।

सोलर हाईवे की खासियत क्या है

चीन की सीसीटीवी न्यूज के अनुसार,  सोलर हाईवे 3 लेयर में बनाया गया है। इसमें ट्रैंसलूसंट कॉन्क्रीट, सिलिकॉन पैनल्स और इंसुलेशन की लेयर्स हैं। हाईवे  के माध्यम से एक वर्ष में 10 मिलियन यानी 1 करोड़ किलोवॉट बिजली पैदा की जा सकेगी।  सर्दियों के मौसम में ये जमी हुई बर्फ को पिघलाने के लिए स्नो मेल्टिंग सिस्टम और सोलर स्ट्रीट लाइट्स को भी इलेक्ट्रिसिटी देगा। चीन की योजना है कि भविष्य में इस हाईवे के जरिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को चार्ज किया जाए। इसके लिए हाईवे से पैदा होने वाली बिजली को चार्जिंग स्टेशन को सप्लाई किया जाएगा।

solar panels highway chinaअन्य बातें-
– एककिमी हाई-वे के जरिए एक साल में 10 लाख किलोवाट बिजली बनाई जा सकेगी। इससे हर साल 800 घरों को बिजली मिलेगी। 
इस हाई-वे की लाइफ 20 साल है। साेलर पैनल्स हाई-वे की दो लेन में लगाए गए हैं। 
-1 किमी हाई-वे पर 5,875 वर्ग मीटर इलाके को सोलर पैनल्स से कवर किया है।
– यह हाई-वे सामान्य हाई-वे की तुलना में 10 गुना ज्यादा प्रेशर झेल सकता है।
– एक वर्गमीटर सड़क पर सोलर पैनल लगाने की लागत करीब 30 हजार रुपए है।
solar panels highway china

सोलर एनर्जी में चीन दुनिया में नंबर-1 
चीन दुनिया में फोटोवोल्टिक सोलर एनर्जी उत्पादन में पहले नंबर पर है। वह हर साल 78 गीगावाॅट बिजली पैदा कर रहा है। हूईनान में दुनिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट शुरू किया है। फोटोवोल्टिक सोलर हाई-वे प्रोजेक्ट पर फ्रांस, हालैंड, जर्मनी भी काम कर रहे हैं।
solar panels highway china

फ्रांस ने एक गांव में सोलर पैनल रोड बनाया है। उसका दावा है कि यह दुनिया का सबसे पहला सोलर पैनल रोड है। फ्रांस ने 1 हजार किमी हाई-वे पर सोलर पैनल लगाने का प्रोजेक्ट बनाया है। इसी तरह हाॅलैंड सोलर पैनल बाइक रोड बना रहा है।

अलविदा 2017-
2017 की झलकियां: साल के 8 बड़े चर्चित अपराध, जिनसे दहल गया था देश
2017 की झलकियां: इन 6 खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का मान…
2017 की झलकियां: इन 18 हस्तियों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा
2017 की झलकियां: इस साल ट्विटर पर छाई रहीं हमारी विदेशमंत्री…
2017 की झलकियां: एक नजर पीएम नरेन्द्र मोदी की यात्राओं पर
2017 की झलकियां: इस साल के सबसे बड़े चर्चित विवाद
2017 की झलकियां: इस साल हुए 8 बड़े आतंकी हमले…
2017 की झलकियां : विराट-अनुष्का ही नहीं इस साल ये 6 जोड़ियां भी रही चर्चा में…
2017 की झलकियां: इस साल अखबारों के मुख्य पृष्ठ पर रहीं ये खबरें…
2017 की झलकियां: इस साल हुए बड़े रेल हादसों पर एक नजर
2017 की झलकियां: सोशल नेटवर्किग के गलियारों में कुछ यूं गुजरा ये साल

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now