Kisan March Delhi: ‘अयोध्या नहीं, कर्ज माफी चाहिए’

0
366

नई दिल्ली: किसानों की कर्जमाफी और फसलों की लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य दिए जाने समेत कई मांगों को लेकर विभिन्न राज्यों के किसान दिल्ली में इकट्ठा हुए हैं। दो दिवसीय किसान मुक्ति मार्च आज संसद की ओर कूच कर रहा है। किसानों ने सरकार और प्रशासन को चेताया है कि अगर उन्हें संसद की ओर जाने से रोका गया तो फिर वे न्यूड प्रदर्शन करेंगे।

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए राजधानी में कई जगह ट्रैफिक रूट को भी बदला गया है। आपको बता दें कि किसानों के साथ इस आंदोलन में डॉक्टर, वकील, पूर्व सैनिक, पेशेवर और छात्रों सहित समाज के तमाम वर्गों के लोग भी शामिल हैं। गुरुवार से ही ये किसान रामलीला मैदान में डटे हुए थे।

खबर है कि किसान इस बार सिर्फ दो मांगों को लेकर यह आंदोलन कर रहे हैं। उनकी पहली मांग है कि उन्हें कर्ज से पूरी तरह मुक्ति दी जाए और दूसरी अपनी दूसरी मांग में फसलों की लागत का डेढ़ गुना मुआवजा चाहते हैं। तीसरी मांग है कि वह विशेष संसद सत्र चाहते हैं।

अयोध्या नहीं कर्ज से माफी दो-
लाल टोपी पहने और लाल झंडा लिए किसानों ने ‘अयोध्या नहीं, कर्ज माफी चाहिए’ जैसे नारे लगाते दिखे। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले लगभग 200 किसान संगठनों, राजनीतिक दलों और अन्य समाजिक संगठनों से किसानों की मांग का समर्थन करते हुये आंदोलन में भागीदारी की है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम-
पुलिस ने कहा कि किसानों के मार्च के दौरान सड़कों के दोनों तरफ रस्सी होगी और दूसरी तरफ पुलिस तैनात होगी ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि यातायात प्रभावित नहीं हो। राजधानी में यातायात प्रभावित ना हो इसके लिए शुक्रवार को 3,500 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

सबको अधिकार है अपनी मांगों के लिए- अमित शाह
आजतक के एक कार्यक्रम में अमित शाह से किसान प्रदर्शन के बारें में पूछा गया तो उन्होंने कहा ये देश भाजपा या कांग्रेस का नहीं। अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करना गलत नहीं है। अगर उन्हें लग रहा है कि उनके साथ कुछ गलत हुआ है तो वह सामने आए। अमित शाह ने आगे कहा कि, चुनावी माहौल में इस तरह के प्रदर्शन होना स्वाभाविक है। यह कुछ सगठनों और पार्टियों द्वारा भी करवाएं जाते हैं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now