HIV से इस राज्य में 1 साल के अंदर हुई 2400 से अधिक लोगों की मौत

0
444
HIV

मुंबई: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री एकनाथ शिंदे ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक साल में एचआईवी संक्रमण के कारण 2400 से अधिक लोगों की मौत हो गई। शिंदे ने कहा, महाराष्ट्र में एचआईवी संक्रमण से पिछले साल एक अप्रैल से इस साल फरवरी तक 2460 लोगों की मौत हुई। सरकार ने उन लोगों की जांच की प्रक्रिया रोकी नहीं है जिनमें एचआईवी संक्रमण की आशंका है। इस योजना के लिए आवश्यक वित्तपोषण अब भी जारी है।

एचआईवी संकम्रण से मरने वाले लोगों की संख्या सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में काफी ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तत्कालीन राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा एक जनवरी 2019 को राज्यसभा में दिए गए एक जवाब के मुताबिक साल 2017 में करीब 87,000 लोगों की मौत एचआईवी संक्रमण की वजह से हुई थी।

वहीं, 69,000 से ज्यादा लोगों की मौत एड्स की वजह से हुई। एचआईवी अनुमान 2017 के मुताबिक साल 2017 में करीब 22,675 गर्भवती महिलाओं को मां से बच्चे के एचआईवी संक्रमण की रोकथाम के लिए एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी की जरूरत पड़ी थी। शिंदे ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय एड्स सोसाइटी के बताए कदमों के क्रियान्वयन में कोई देरी नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें:
PM मोदी ने विपक्ष को चौंकाया, ओम बिड़ला को बनाया लोकसभा अध्यक्ष
भारत से हारने के बाद पाक टीम में फूट, इन तीन खिलाड़ियों पर सरफराज ने लगाए गंभीर आरोप

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now