वो गाना जिसे गाते हुए रफी साहब के गले से खून आ गया, पढ़िए ऐसे ही ये 2 दिलचस्प किस्से

एक कैदी से जब उसकी अंतिम इच्छा पूछी गई तो उसने कहा उसे रफी साहब का 'ऐ दुनिया के रखवाले' सुनवाया जाए। कैदी की इस इच्छा से सभी हैरान हुए

0
1017

मुम्बई: मोहम्मद रफी का नाम फिल्म इंडस्ट्री में बेहद सम्मान के साथ लिया जाता है। आज उनकी पुण्यतिथि है। आज के दिन 31 जुलाई, 1980 रफी साहब हम सभी को अलविदा कह गए थे। बताया जाता है कि उनके निधन का समाचार लोगों से सहन नहीं हुआ और गम भरे गाने सुनने शुरू कर दिए। तब अभिनेता शम्मी कपूर ने लोगों से निवेदन किया कि जिस शख्स ने मोहब्बत सीखाई उसके जाने ऐसे गाने मत बजाओं…। ऐसे कई किस्से हैं रफी साहब के जो आपसे अनछुए हैं। तो चलिए हम आपको उनके बारें में बताते हैं।

रफी साहब को गुजरे भले ही कई दशक बीत गए हैं मगर उनके संगीत का असर आज की पीढ़ी तक जिंदा है। वे स्वाभाव से भी काफी सरल थे। वे धर्म मजहब से पहले इंसानियत को अहम मानते थे। रफी साहब ने केवल प्यार के नगमें ही नहीं गाए उन्होंने कई भजनों को भी अपनी आवाज दी है।

रफी ने जिंदगी के हर रंग पर गाने लिखे हैं फिर चाहे… पहले प्यार की अंगड़ाई का अहसास देता हुआ दीवाना हुआ बादल, महबूब के मिलने की खुशी दिखाता ‘आने से उसके आए बहार’, प्रेमिका की तारीफ करता हुआ, ‘तूने काजल लगाया दिन में रात हो गई’। हल्का सा सुरूर देता ‘आज मौसम बड़ा बेईमान है’। तमाम ऐसे गाने हैं जिन में रफी साहब ने अपनी आवाज के जरिए लोगों को प्रेम करना सीखाया।

ये भी पढ़ें: देखें वीडियो: फकीर को सुनकर गाना शुरू करने वाले मोहम्मद रफी

जब एक गाने से निकलने लगा खून
कहा जाता है कि ‘ऐ दुनिया के रखवाले’ गाते समय रफी साहब के मुंह से खून निकलने लग गया था। जिसके बाद वह कई दिनों तक गाना नहीं गा पाए। कहा ये भी जाता है कि जब वह ठीक हुए तो उन्होंने इसी गीत की फिर से रिकॉडिंग की। इस गाने के साथ एक और किस्सा जुड़ा है, बताया जाता है एक कैदी से जब उसकी अंतिम इच्छा पूछी गई तो उसने कहा उसे रफी साहब का ‘ऐ दुनिया के रखवाले’ सुनवाया जाए। कैदी की इस इच्छा से सभी हैरान हुए लेकिन उसकी इच्छा पूरी की गई। ये खबर काफी समय तक चर्चा में रही थी।

जब रोते-रोते हिट गाना गाया-
‘बाबुल की दुआएं लेती जा’ गाना शादी ब्याह के मौके पर हर घर में बजाया जाता है। यह गाना ऐसा है जो किसी की भी आंखों में पानी ला सकता है। बताया जाता है कि रफी ने जब ये गाना गाया तो उसके एक दिन पहले उनकी बेटी की सगाई हुई थी। गाने की रिकॉडिंग के समय रफी साहब इतने रोए की ये गाना आज तक लोगों को रूलाता चला आ रहा है।

जब बच्चन के साथ गाना गाकर खुश हुए रफी-
फिल्म नसीब का गाना चल मेरे भाई का गाना गाकर रफी साहब बेहद खुश हुए थे। उनके करीबी बताते हैं कि लोग अपने से बड़े सिंगर के साथ गाना गाकर खुश होते हैं लेकिन रफी अमिताभ बच्चन के साथ गाना गाकर इतने खुश हुए हो जैसे उनको कुछ खास चीज मिल गई हो।

रफी के चर्चित गाने-

लिखे जो खत तुझे

बेखुदी में सनम

क्या हुआ तेरा वादा

रफी का आखिरी गाना-तू कही आस-पास है

ये भी पढ़ें:
अफगानिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, 34 लोगों की मौत
10 अगस्त को धरती से टकराएगा एस्टेरॉयड, तबाह कर सकता पूरा एक देश

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now