Video: देशभर के स्कूलों में छाए ये डांसिंग सर, निकाला पढ़ाने का अनोखा तरीका

0
653

ट्रेंडिंग खबर: सोशल मीडिया एक टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टीचर बच्चों को नाच-गाकर पढ़ाते हुए नजर आ रहा हैं। यह वायरल वीडियो ओडिशा के सरकारी स्कूल की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो में टीचर की पहचान प्रफुल्ल कुमार पाथी के रूप में हुई है।

वीडियो में प्रफुल्ल कुमार पाथी को क्लासरूम में गाकर पढ़ाते हुए देख सकते हैं। वो चेयर पर बैठ कर नहीं, बल्कि पूरी क्लास में डांस करते हुए छात्राओं को पढ़ा रहे हैं। वहीं छात्र भी उनकी क्लास में मस्ती करते हुए और ध्यान लगाकर सीखते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान क्लासरूप पूरे ऊर्जा से भरा नजर आ रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. 

सबसे पहले वीडियो 25 अगस्त को वायरल हुआ। न्यूज एजेंसी ANI को वायरल हुए टीचर प्रफुल्ल कुमार पाथी ने बताया, ‘मैंने महसूस किया है कि टीचिंग को मजेदार ढंग से किया जाए तो बच्चे नीरस होकर नहीं बल्कि पूरे मन से सीखते हैं।

इसीलिए मैंने अपने पढ़ाने का अलग तरीका इजाद किया है। मैंने पाया कि जब मैंने गीत और नृत्य के माध्यम से पढ़ाना शुरू कर दिया, तब बच्चे ज्यादा रूचि लेने लगे। यही नहीं स्कूल में अटेंडेंस भी बढ़ी है। हमें बच्चों को अच्छी शिक्षा की तरफ प्रेरित करने के लिए खुद को थोड़ा बदलना होगा ताकि बच्चा प्राथमिक शिक्षा के बाद उच्च शिक्षा की तरफ बढ़ें।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now