राजस्थान में किसान आंदोलन को किया जाएगा और तेज:डॉ सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़

0
480

काले कानूनों को वापस करवाने एवं एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनवाने को लेकर किसानों के देशव्यापी चक्का जाम के तहत हनुमानगढ़ के गांव मक्कासर में किया चक्का जाम।
हनुमानगढ़! 
देशव्यापी किसान आंदोलन के तहत देश के हर हिस्से में किसानों ने केंद्र द्वारा लागू किये गये तीन काले कनूनो के विरोध में चक्काजाम किया हनुमानगढ़ के गांव मक्कासर में किसानों के द्वारा किये गये चक्का जाम की अगुवाई कर रहे किसान नेता डॉ सौरभ राठौड हनुमानगढ एवं किसान नेता मनीष मक्कासर के नेतृत्व में मक्कासर गांव में चक्का जाम किया आयोजित चक्का जाम के दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की मति भ्रष्ट हो चुकी है और केंद्र सरकार ने देश की नींव किसान के के विरुद्ध एक बड़ा षड्यंत्र रचते हुए तीन काले कानून देश के किसानों पर थोप दिए है तीन काले कानूनों को देश का किसान हर हालत में वापस करवा कर रहेगा,और केंद्र सरकार को एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून भी हर हालत में बनाना होगा। वही सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता डा सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़ ने कहा कि केंद्र सरकार अडानी और अंबानी के इशारों पर देश को बेचने का काम कर रही है। उक्त तीनों काले कानूनों से देश के किसान की हालत खुद के खेत में ही मजदूर जैसी हो जाएगी और देश को अपने खून पसीने से सींचने वाले कर्मठ श्रमिक रोजगार के लिए मजबूर हो जाएगें राठौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा पंजाब में किसान आंदोलन को मजबूती देने के लिए राजस्थान में भी आंदोलन को और तेज किया जाएगा चक्का जाम के दौरान हुई सभा को गुरलाल मान,गुरलाल मक्कासर,बालचंद ज्याणी,ललकार सिंह,भूप सिंह ने भी संबोधित किया चक्का जाम के दौरान आयोजित सभा में राकेश सहारण,कुलदीप सहारण,गजन सिंह,शिव प्रकाश भाम्भूं,सुभाष गोदारा करनैल सिंह राजू सोलंकी राजेंद्र सिंह रामकुमार,मनोज गोदारा,वेद प्रकाश रेशम सिंह मक्कासर,गोपी राम सियाग,मदन सियाग,एमपी,लेखराम गोदारा,गुरदेव सिंह,जरनैल सिंह अवतार सिंह सुखदेव मिस्त्री सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now