आज से निःशुल्क मिलेगी कारोई में हनुमान प्रतिमाएं

0
365

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा राजसमंद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 758 पर स्थित ज्योतिष नगरी कारोई तिराहे के समीप हनुमान पहाड़ी पर बने लेटे सांवरिया हनुमान मंदिर परिषर से विभिन्न आकार में ढली हुई 200 हनुमान प्रतिमाएं मंदिरों में स्थापना हेतु आज से निःशुल्क मिलेगी ।जिला मुख्य डाकघर भीलवाड़ा के पास स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज ने बताया कि लाल पत्थरों में नक्काशी करवाकर विभीन्न आकृतियों में बनवाई गई हनुमान प्रतिमाएं कारोई स्थित सांवरिया हनुमान मंदिर परिषर में 7 नवम्बर शनिवार से हनुमान मंदिर स्थापना हेतु निःशुल्क वितरण की जाएगी । महंत बाबूगिरी ने बताया कि इन निःशुल्क हनुमान प्रतिमाओं का वितरण कारोई के समाजसेवी नटराज सिंह कारोही के हाथों आज प्रातः सवा ग्यारह बजे शुभ मुहूर्त में किया जाएगा ।महंत ने ये भी बताया की बयाना के पास स्थित बंशी पहाड़पुर के लाल पत्थरों से तैयार करवाई गई 200 हनुमान प्रतिमाएं कारोई से वितरण की जाएगी जिनमें 5 से 11 फिट तक की लम्बी विभिन्न आकार में हनुमान मूर्तियां, हनुमान भक्तों को मन्दिर में स्थापना के लिए निःशुल्क दी जाएगी । पूर्व में भी पुर के पास स्थित हाथीभाटा आश्रम के साथ ही भीलवाड़ा जिले सहित समूचे देश में स्थापना के लिए एक हजार से ज्यादा हनुमान प्रतिमाएं महंत बाबूगिरी अपने हाथों से वितरण करने के साथ ही जिलेभर में खुद भी प्राण प्रतिष्ठा करवा चुके हैं। और अब इन प्रतिमाओं को कारोई से वितरण करेंगे । जिसके लिए ये भी देखा जाएगा कि मूर्ति हनुमान मंदिर स्थापना के लिए ही ले जाई जा रही हैं या नहीं इसके लिए मूर्ति स्थापना की जगह का भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now