भाजपा सांसद राहुल कस्वां के हनुमानगढ़ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचने पर किसानों ने काले झंडे लहराकर किया जबरदस्त विरोध

0
299

भाजपा सांसद गो बैक के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पर किसानों ने दिया धरना।

हनुमानगढ़। बुधवार को हनुमानगढ़ आये भाजपा के चुरू सांसद राहुल कस्वां का किसानों ने जोरदार विरोध किया। विरोध तब ज्यादा बढ गया जब चुरू सांसद किसानों के डर से कलैक्ट्रैट में शाम 4 बजे की बैठक में 7 बजे अंधेरा ढलने के बाद पहुचे और वो भी कलैक्ट्रैट के मुख्य द्वार से न आकर चोरी छिपे एसपी कार्यालय के पीछे के द्वार से कलैक्ट्रैट में प्रवेश किया। इस मौके पर किसानों ने सांसद राहुल कस्वां को काले झण्डे दिखाते गो बैक के नारे लगाकर उनका जबरदस्त विरोध किया। किसान नेता डाॅ सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़ ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने भी अपना जमीर तक बेच दिया है। उन्होने कहा कि भाजपा के नेता खुद को किसान का बेटा कहते है परन्तु किसानी के हक की एक बात भी बोलने से पहले उनके मुंह में दही जम जाता है। उन्होने कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधियों को चुनने पर किसानों को भी शर्म आने लगी है परन्तु भाजपा के नेताओं को बिल्कुल शर्म नही आती। उन्होने कहा कि अगर भाजपा नेताओं को किसानों के सामने आने से इतना डर लगता है तो इन तीनों काले कानूनों को तानाशाह पीएम मोदी से तुरंत रद्द करवाएं, और जब तक यह तीनों काले कानून रद्द ना हो एवं एमएसपी पर खरीद की गारंटी कानून ना बने तब तक वह अपने घरों में ही दुबके रहे। प्रदर्शन करने वालों में किसान नेता गुरमेल मान,सादा सिंह खोसा,राधा सिंह खोसा,एडवोकेट प्रेम राज नायक,गुरदीप सिंह चहल,एडवोकेट कुलदीप औलख,कुलविंदर रविंद्र सिंह,विकास शर्मा,विकास रांगेरा, सन्नी कुलार,शिवराज खोसा,राकेश मेघवाल,संदीप मक्कासर सहित अन्य सैकड़ों किसान मौजूद रहे किसानों के द्वारा भाजपा सांसद राहुल कस्वां के घेराव एवं प्रदर्शन के चलते हनुमानगढ़ जंक्शन थाना सीआई नरेश गेरा की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now