खादी इंडिया बाजार में लाया गाय के गोबर से बना पेंट, जानिए कीमत और क्या होंगे इसके फायदे

यह प्राकृतिक पेंट पूरी तरह गंधहीन है और इसमें आम डिस्टेंपर या पेंट की तरह विषैले पदार्थ भी नहीं हैं। इतना ही नहींं, गोबर से बना होने के चलते इसमें एंटी-वायरल प्रॉपर्टीज हैं।

0
1712

नई दिल्ली: खादी इंडिया की ओर से बनाया गया प्राकृतिक पेंट एंटीबैक्टीरियल, इको फ्रेंडली और एंटी फंगल है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को गाय के गोबर (Cow Dung Paint) से बना प्राकृतिक पेंट लॉन्च किया। पेंट की कीमत बताते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि एक लीटर डिस्टेंपर की कीमत 120 रुपये होगी तो इमल्शन की 225 रुपये प्रति लीटर होगी। खादी प्राकृतिक पेंट दो रूप में उपलब्ध है. पहला डिस्टेंपर पेंट और दूसरा प्लास्टिक इमल्शन पेंट।

एमएसएमई मंत्रालय के आधिकारिक बयान के मुताबिक ‘खादी वैदिक पेंट’ का विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने के विचार के अनुरूप है। जयपुर के कुमारप्पा नेशनल हैंडमेड पेपर इंस्टीट्यूट ने इसे विकसित किया।

एंटी-वायरल, बदबू रहित
यह प्राकृतिक पेंट पूरी तरह गंधहीन है और इसमें आम डिस्टेंपर या पेंट की तरह विषैले पदार्थ भी नहीं हैं। इतना ही नहींं, गोबर से बना होने के चलते इसमें एंटी-वायरल प्रॉपर्टीज हैं। कोरोना वायरस के दौर में लोगों का रुझान एंटी-वायरल टूथब्रश से लेकर लेमिनेट्स तक बढ़ा है। ऐसे में यह पेंट कई अन्य कंपनियों के एंटी-वायरल पेंट को प्रतिस्पर्धा भी देगा। आम पेंट में सीसा (लेड), पारा (मरकरी), कैडमियम, क्रोमियम जैसी हानिकारक भारी धातुएं होती हैं। खादी के ‘प्राकृतिक पेंट’ में ऐसी कोई धातु नहीं है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।