ईरांस में कबड्डी प्रतियोगिता के पांचवे सीजन का आगाज उद्घाटन में सांगानेर ने दांतड़ा बांध को 14 अंको से हराया।

0
462

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद ब्लॉक स्थित ईरांस ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रविवार को आवँण माता क्लब द्वारा कबड्डी के पांचवे सीजन का पांच दिवसीय टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मांडल विधायक प्रतिनिधि अंकित चौधरी द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का हिस्सा है खेल को खेल की भावना से खेलें । आपसी मन भेद नही रखे , सभी एक परिवार की तरह रहे व सबका सहयोग करे ।
इस मौके पर बनेड़ा उप प्रधान प्रतिनिधि भूपेंद्र चौधरी , पंचायत समिति सदस्य आसींद चरण सिंह चौधरी, महेंद्र जाट , सरपंच जुवारा भील , फुलिया सरपंच कालू लाल जाट , कैलाश सुथार ,जितेंद्र सेन भंवरलाल रादेड़ा सहित गणमान्य अतिथियो ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया।
उद्घाटन के बाद पांच मैचों का आयोजन किया गया । जिसमें प्रथम मैच में सांगानेर ने दांतड़ा बांध को 14 अंको से हराया । जिसके बाद डाबला व कोटडी के बीच में हुआ जिसमे 3 अंको से डाबला , ईरास तेजा क्लब 27 अंक ओर नवग्रह आश्रम 24 के बीच मैच हुआ जिसमे तेजा क्लब 3 अंको से विजय हुआ । ईरांस ओर बालेसरिया के बीच हुआ जिसमें 43 19 अंको में 14 अंको से ईरांस विजय हुआ
इस दौरान नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष सांवर जाट , ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मुकेश जाट मोहित सिंह , रतन खटीक , देवकरण जाट , बाबूलाल , मुकेश जाट , गणेश जाट , निर्मल जाट , भैरु जाट , प्रेम जार सहित कई खिलाड़ी मौजूद थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now