युवक की हत्या के आरोपियों को मिले कड़ी सजा

0
215

संवाददाता भीलवाड़ा। झालावाड़ जिले के झालरापाटन में वाल्मीकि समाज के युवक की निर्मम हत्या होने से आक्रोशित विश्व हिदू परिषद कार्यकर्ताओं ने बिजौलिया तहसील कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। बजरंग दल प्रखड़ सयोंजक दीपक गौड़ बताया कि विहिप ने इस मामले में मृतक के परिवारों को 50 लाख रुपये मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की। विहिप प्रखड़ मंत्री उमेश शर्मा की अगुवाई में सौंपा ज्ञापन में बताया कि झालरापाटन नगर में हत्याकांड हुआ। जिसमें कुछ अपराधियों ने वाल्मीकि समाज के एक सामाजिक युवक की हत्या कर दी। हत्यारों ने घटना का वीडियो भी बनाया। उक्त घटना से रोष व्याप्त है। इस हत्याकांड में विहिप बजरंग दल ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री से हत्यारों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई कर कठोर सजा की मांग की है। विहिप प्रखड़ मंत्री ने ज्ञापन पढकऱ सुनाया। इस दौरान बजरंग दल नगर सयोंजक रवि अहीर , व्यायाम शाला प्रमुख अर्जुन नायक , कामधेनु सेना जिला प्रभारी आशीष चंद्रवाल , नगर प्रवक्ता महावीर कोली युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष पुरषोत्तम महावर , करण मेहरा , संजय दमामी,कमल नायक , कमलेश नायक हरि सिंह बंजारा , दिलीप बैरागी ,राजू बंजारा , लखन , सूरज आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now