किन्नर समुदाय में इलाका वर्चस्व को लेकर हुए विवाद का हुआ पटाक्षेप

0
260
दोनो पक्षों ने समझौता वार्ता में की एक दूसरे के खिलाफ दिए परिवाद पर कोई भी कार्यवाही न करने की मांग
हनुमानगढ़। किन्नर गुरु व चेलों के मध्य पिछले कुछ दिनों से गहराए विवाद का शांतिनपूर्वक पटाक्षेप हो गया। दोनों पक्षों का जंक्शन पुलिस थाना में थाना प्रभारी नरेश गेरा व पार्षद हिमांशु महर्षि की मौजूदगी में हुई समझौता वार्ता में राजीनामा हो गया। इसके साथ ही दोनों पक्षों ने पुलिस से कहा कि वे पूर्व में एक-दूसरे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए सौंपे गए परिवाद पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहते। पूर्व उपसभापति नगीना बाई व गुरु चेला मैना बाई ने  गले मिलकर आपसी मनमुटाव समाप्त करने की घोषणा करते हुए कहा कि जिले में निवास कर रहा किन्नर समुदाय एक ही परिवार है और इसमें कोई मनमुटाव नहीं है। जानकारी के अनुसार छन्नोबाई चेला सरबती निवासी वार्ड नम्बर 18 दुर्गा कॉलोनी हनुमानगढ़ जंक्शन की ओर से  पुलिस थाना प्रभारी के नाम सौंपे गए राजीनामा संबंधी पत्र में बताया गया है कि वार्ड नम्बर 15 की निर्वाचित पार्षद नगीना बाई उसकी चेली है उनका आपस में मन-मुटाव हो गया था। इसलिए एक-दूसरे पक्ष के खिलाफ पुलिस थाना में पेश किए गए परिवाद में नगीना बाई, प्रीति, नेहा, आशा लुहारी, अमन, पायल, मंजू पूजा व काजल के खिलाफ परिवाद पेश किया था। छन्नो बाई ने कहा कि आवेश में आकर गलत फहमी में नगीना बाई, आशा लुहारी को बेदखल करने के नोटिस भी जारी कर दिए थे लेकिन अब उनके समाज की पंचायती हुई जिसमें दोनों पक्षों के मध्य समझौता हो गया है। अब वह नगीना बाई, प्रीति, नेहा, आशा लुहारी, अमन, पायल, मंजू, पूजा व काजल के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करवाना चाहती है ओर  इस प्रकरण के सम्बन्ध में जिन-जिन अधिकारियों को भी उसने प्रार्थना पत्र पेश किए थे उन पर भी कोई कार्रवाई नहीं करवाएगी  नगीना बाई व आशा लुहारी उसके चेली हैं तथा भविष्य में भी चेली रहेंगी। इस मौके पर पार्षद नगीना बाई के अलावा नेहा रेखा, मैना बाई, पायल, मंजू बाई, प्रीति, आशा बाई, जमन सहित अन्य किन्नर मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now