-संकल्प फाउंडेशन ने बच्चों को बताइए नशे के दुष्परिणाम, नशा नहीं करने के ली प्रतिज्ञा
हनुमानगढ़। संकल्प फाउंडेशन द्वारा नेशनल पब्लिक स्कूल में आज नशे के विरुद्ध युवा पीढ़ी को जागरूक करने हेतु एक कदम नशा मुक्ति की ओर विषयक सेमिनार का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक प्रशांत कौशिक एवं विशिष्ट अतिथि आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉक्टर भवानी ऐरन थे कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश दाधीच ने की। संकल्प फाउंडेशन द्वारा हनुमानगढ़ जिले में बढ़ते हुए नशे के विरुद्ध युवा पीढ़ी को जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज नेशनल पब्लिक स्कूल में एक कदम नशा मुक्ति की ओर विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करने हेतु नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया तथा किस प्रकार नशे से दूर रहा जाए इस विषय पर विद्यार्थियों के साथ चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक प्रशांत कौशिक ने संकल्प फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की प्रशंसा करते हुए सभी को इसके साथ जुड़कर नशे के विरुद्ध जागरूकता हेतु कार्य करने का आह्वान किया तथा विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की अपील की.
साथ ही हनुमानगढ़ पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और कहा कि कहीं पर भी कोई विद्यार्थी किसी को नशे से संबंधित कार्य करता हुआ देखें तो उसी समय अपने माता पिता स्कूल टीचर एवं पुलिस को सूचित करने की अपील की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आई एम ए के जिलाध्यक्ष डॉक्टर भवानी ऐरन ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के नसों से शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और विद्यार्थियों को नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को संवारने हेतू पढ़ाई की तरफ ध्यान देने की अपील की। फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश दाधीच ने कहा कि नशे से पूरा परिवार बर्बादी की ओर चला जाता है बच्चों को नशे से दूर रहने और अपने आस-पड़ोस माता-पिता सभी को नशे के विरुद्ध कार्य करने हेतु कहने के लिए अपील की तथा यह भी बताया कि फाउंडेशन इसी प्रकार स्कूलों व कॉलेजों में जागरूकता अभियान निरंतर चलाएगा। संकल्प फाउंडेशन के महासचिव विजय सिंह चौहान ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए संकल्प फाउंडेशन के द्वारा नशे के विरुद्ध किए जा रहे कार्य के बारे में बताते हुए कहा कि समाज में बढ़ रहे नशे के प्रति समाज का प्रत्येक वर्ग चिंतित है। आज पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के साथ-साथ हम सभी का यह दायित्व है कि हम इस के विरुद्ध आवाज उठाएं और आने वाली युवा पीढ़ी को बचाने हेतु हम सभी को मिलकर नशे के विरुद्ध कार्य करना होगा। फाउंडेशन निरंतर इस कार्यक्रम को जारी रखते हुए प्रत्येक शिक्षण संस्थान में जाकर बच्चों को नशे के विरुद्ध जागरूक करेगा।
फाउंडेशन के उपाध्यक्ष रामनिवास मांडण एवं सचिव राजेश मदान ने भी सभी विद्यार्थियों से संवाद कर उनको नशे के विरुद्ध जागरूक करने का प्रयास किया और नशे से दूर रहने व खेल के साथ जुड़ने के बारे में बताया। नेशनल पब्लिक स्कूल की प्राचार्य श्रीमती जसविंदर सोडी छोटी मैडम ने भी बच्चों को नशे से दूर रहने के बारे में मार्गदर्शन किया और अपने सभी अध्यापकों को भी सदैव स्कूल में घरों में सचेत रहने और नशे के विरुद्ध बच्चों को जागरूक करने की अपील की। नेशनल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अजय कुमार गर्ग एवं समिति के सदस्य राधेश्याम लखोटिया भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।