अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

0
161
हनुमानगढ़। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अग्रसेन भवन, हनुमानगढ़ जं. में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर महोदया श्रीमती प्रतिभा देवठिया द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रमुख महोदया श्रीमती कविता मेघवाल ने शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक असीजा, एलडीएम श्री राज कुमार, प्रबंधक आरसेटी श्री प्रेम सिंह पथरी, ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमती ज्योति धींगड़ा, जिला खेल अधिकारी श्री शमशेर सिंह, नायब तहसीलदार भावना शर्मा एवं हर्षिता मिढ़ा, पीओ समाज कल्यााण विभाग श्रीमती अंकिता गर्ग, एवं एसआई श्रीमती रेणु उपस्थित हुए। कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों एवं महिलाओं का श्री सुनील कुमार छाबड़ा, सहायक निदेशक, महिला अधिकारिता द्वारा स्वागत किया गया एवं महिला दिवस पर शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम में इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान पुरस्कार, 2022-23 के तहत श्रेष्ठ दानदाता श्रेणी में श्री महंत रूपनाथ, व्यक्तिगत एवं संस्थागत श्रेणियों में श्री बसंत सिंह मान को प्रथम, श्रीमती सीमा झाम्ब को द्वितीय एवं श्रीमती रोशनी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली साथिन श्रीमती कुलविन्द्र कौर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती राज कौर, आशा सहयोगिनी श्रीमती गुरमेल कौर एवं आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती हरजीत कौर को प्रशस्ति पत्र, मोमेन्टो एवं 11000/- रूपये प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 7 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5100/- रूपये एवं 7 सहायिकाओं को 2100/- रूपये एवं प्रशस्ति पत्र ‘माता यशोदा पुरस्कार’ के तहत प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर महोदया द्वारा समस्त प्रतिभागियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई। मंच का संचालन श्रीमती दीपमाला, महिला पर्यवेक्षक द्वारा किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now