गर्लफ्रेंड की चाहत में दिशा पाटनी की पूजा करने में जुटे DU के स्टूडेंट्स, देखें तस्वीरें

0
751

दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज के स्टूडेंट्स हर साल वेलेंटाइन्स डे पर एक पेड़ की पूजा करते हैं, जिस पर उस साल की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस की फोटो लगाकर उसकी दमदमी माई के रूप में पूजा की जाती है। इस साल स्टूडेंट्स ने दिशा पटानी को दमदमी माई चुना है। यह फैसला वोटिंग के आधार पर दूसरे और तीसरे साल के स्टूडेंट्स ने लिया है।

आपको बता दें कि पिछले सालों में उर्वशी रौतेला, सनी लियोनी और दीपिका पादुकोण दमदमी माई के रूप में चुनी जा चुकी हैं। स्टूडेंट्स कहते हैं कि इस पेड़ की पूजा करने वाले को छह महीने में कोई गर्लफ्रेंड मिल जाती है। यह पूजा पंडित बनकर फ्रेशर्स करते हैं। इस पेड़ को ‘लवर्स पॉइंट’ कहा जाता है।
कैसे की जाती है इस पेड़ की पूजा
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज में कीकर का एक पेड़ है, जिसे स्टूडेंट्स ‘वर्जिन ट्री’ कहते हैं। लवर्स प्वाइंट के लिए मशहूर इस कीकर के पेड़ की वेलेन्टाइन डे के दिन खास पूजा होती है।
  • वेलेन्टाइन डे के दिन इस पेड़ को पानी से भरे हार्ट (दिल) शेप के लाल गुब्बारे और कंडोम से सजाया जाता है।
  • इस पेड़ को सजाने के बाद स्टूडेंट्स यहां ‘दमदमी माई’ की फोटो भी लगाते हैं।
  • किसी बॉलीवुड हीरोइन को दमदमी माई बनाया जाता है।
  • दमदमी माई बनाने के बाद उस एक्ट्रेस की फोटो भी पेड़ पर लगाई जाती है।

virgin-tree_1455127295_14

DU स्टूडेंट्स की अजीब मान्यता:
स्टूडेंट्स का मानना है कि वेलेन्टाइन डे को होने वाले पूजा में जो भी मौजूद रहता है और प्रसाद लेता है, उसे 6 सप्ताह के अंदर गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड मिल जाता है। साथ ही यह भी मान्यता है कि अगर वह वर्जिन है तो एक साल के अंदर उसकी वर्जिनिटी भी भंग हो जाती है।
virgin-tree8_1455127296_1
पिछले साल कौन बनी बनी थी ‘दमदमी माई’
2015 में वेलेन्टाइन डे पर मॉडल और एक्ट्रेस लिसा हेडन को दमदमी माई बनाया गया था।
इससे पहले यानी साल 2014 में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को यह खिताब मिला था।
_94f97436-f1f1-11e6-800c-c780129a337a

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now