भारत ने वर्ल्डकप जीता तो 100 करोड़ रुपये देगी ये कंपनी, CEO ने किया LinkedIn पर वादा

आज सुबह मैंने अपनी फ़ाइनेंस टीम से बात की और अगर भारत जीती तो एस्ट्रोटॉक यूज़र्स के वॉलेट में 100 करोड़ डाले जाएंगे। भारत के लिए प्रार्थना, सपोर्ट और हौंसला अफजाई करते हैं।

0
374

Astrotalk News: क्रिकेट वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस महामुकाबले से कुछ घंटे पहले, एस्ट्रोटॉक के सीईओ पुनीत गुप्ता ने वादा किया है कि अगर भारत विश्व कप ट्रॉफी जीतता है तो एस्ट्रोटॉक यूजर्स को 100 करोड़ रुपये देगा।

लिंक्डइन पर एक भावुक पोस्ट में उन्होंने कहा, “आखिरी बार जब भारत ने 2011 में विश्व कप जीता था, तब मैं कॉलेज में पढ़ रहा था और यह मेरे जीवन के सबसे खुशी के दिनों में से एक था।”

Astrotalk CEO ने क्या कहा?
Astrotalk CEO पुनीत गुप्ता ने LinkedIn पर एक पोस्ट शेयर किया और अपने दिल की बात लिखी। पोस्ट में लिखा, ‘आखिरी बार जब भारत ने 2011 में वर्ल्ड कप जीता था, मैं कॉलेज में था और वो दिन मेरे लिए ज़िन्दगी का सबसे अच्छा दिन था।

ये भी पढ़ें: INDvsAUS फाइनल मैच शुरु होते ही टूट जाएगा अमेरिका का ये शानदार रिकॉर्ड, जानें इसके बारें में

मैंने अपने दोस्तों के साथ चंडीगढ़ कॉलेज के पास के ऑडिटोरियम में मैच देखा। पूरे दिन काफी टेंशन थी। मैच से एक दिन पहले हम सो ही नहीं पाए और पूरी रात मैच स्ट्रैटजी डिस्कस की।’

2011 वर्ल्ड कप जीत के बाद पुनीत गुप्ता को कैसा महसूस हुआ?
देश के टॉप एस्ट्रोलॉजी ऐप Astrotalk, के CEO पुनीत गुप्ता ने बताया की जब भारत ने मैच जीता तब उन्हें काफी देर तक गुजबम्प्स रहे। उन्होंने सारे दोस्तों को गले लगाया। चंडीगढ़ में बाइक राइड पर गए, हर चौराहे पर अजनबियों के साथ भांगड़ा किया। हर किसी को गले लगाया।

ये भी पढ़ें: WorldCup मैचों के दौरान Kohli के हाथ पर ये क्या बंधा है? गूगल से निकाली जा रही है जानकारी

गुप्ता ने आगे लिखा, ‘वो सच में मेरी जिन्दगी का सबसे खुशनुमा दिन था। कल रात मैं सोच रहा था कि इस बार मैं क्या कर सकता हूं। पिछली बार कुछ दोस्तों के साथ मैंने खुशियां बांटी लेकिन इस बार Astrotalk यूज़र्स जो दोस्तों से बढ़कर हैं उनके साथ खुशियां बांटना चाहता हूं। आज सुबह मैंने अपनी फ़ाइनेंस टीम से बात की और अगर भारत जीती तो एस्ट्रोटॉक यूज़र्स के वॉलेट में 100 करोड़ डाले जाएंगे। भारत के लिए प्रार्थना, सपोर्ट और हौंसला अफजाई करते हैं।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now