India vs Australia: विराट कोहली 54 रन बनाकर आउट, फैंस खामोश, स्कोर 149/4

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है।  मुकाबला दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा।

0
245

India vs Australia World Cup Final: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। मुकाबला दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में एक विकेट पर 40 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बना लिए हैं। केएल राहुल और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं।

विराट कोहली 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पैट कमिंस ने बोल्ड कर दिया।

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवर में 3 विकेट पर 142 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।

विराट वनडे करियर का 72वां अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। कोहली ने इस वर्ल्ड कप में 9वीं बार 50 से ज्यादा रन बना लिए हैं। यह विराट की वर्ल्ड कप में 12वीं फिफ्टी है।

श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कप्तान पैट कमिंस ने जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया। इससे पहले, कप्तान रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ग्लेन मैक्सवेल ने ट्रेविस हेड के हाथों कैच कराया। रोहित लगातार दूसरे मुकाबले में 47 के स्कोर पर आउट हुए।

ओपनर शुभमन गिल 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने एडम जम्पा के हाथों कैच कराया। स्टार्क ने गिल को तीसरी बार आउट किया है।

टॉस के समय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- ‘मैं टॉस जीतकर बैटिंग ही चुनता।’जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस बोले- ‘विकेट सूखा लग रहा है, यह एक कारण है। यहां बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। टूर्नामेंट में खराब शुरुआत के बाद हमने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है।’ दोनों टीमें दूसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगी। इनके बीच 2003 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भी हुआ था। तब कंगारू 125 रन से जीते थे।

ये भी पढ़ें: पहली बार वर्ल्ड कप में देखेंगे भव्य फाइनल, लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस, एयर सैल्यूट,1200 ड्रोन का पहरा,दमदार लेजर शो…

ये भी पढ़ें: INDvsAUS फाइनल मैच शुरु होते ही टूट जाएगा अमेरिका का ये शानदार रिकॉर्ड, जानें इसके बारें में

प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्‍तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.

ये भी पढ़ें: WorldCup मैचों के दौरान Kohli के हाथ पर ये क्या बंधा है? गूगल से निकाली जा रही है जानकारी

भारत का प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत  बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।